बीएससी द्वितीय सेमेस्टर फिजिक्स परिणाम में भारी अनियमितता
- Posted on 14 दिसम्बर 2025
- सामान्य समाचार
- By Rajendra Harsh
- 24 Views
जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में बीएससी द्वितीय सेमेस्टर के हाल ही में जारी परिणामों में गंभीर अनियमितता सामने आई है। दिनांक 12 दिसंबर को जारी किए गए परिणाम में फिजिक्स विषय में लगभग 95 प्रतिशत विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया गया, वहीं अनेक ऐसे विद्यार्थियों को भी अनुपस्थित दर्शा दिया गया जो परीक्षा में नियमित रूप से उपस्थित थे।
बीएससी द्वितीय सेमेस्टर फिजिक्स परिणाम में भारी अनियमितता, एबीवीपी ने सौंपा रजिस्ट्रार को ज्ञापन
जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में बीएससी द्वितीय सेमेस्टर के हाल ही में जारी परिणामों में गंभीर अनियमितता सामने आई है। दिनांक 12 दिसंबर को जारी किए गए परिणाम में फिजिक्स विषय में लगभग 95 प्रतिशत विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया गया, वहीं अनेक ऐसे विद्यार्थियों को भी अनुपस्थित दर्शा दिया गया जो परीक्षा में नियमित रूप से उपस्थित थे।
इस गंभीर त्रुटि को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जेएनवीयू इकाई ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए रजिस्ट्रार महोदय को ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि परिणाम की तत्काल पुनः जांच कर त्रुटिरहित परिणाम शीघ्र जारी किया जाए, ताकि विद्यार्थियों के भविष्य के साथ हो रहे अन्याय को रोका जा सके।
यह प्रदर्शन एबीवीपी जोधपुर शहर विभाग संयोजक ललित दाधीच के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान इकाई उपाध्यक्ष गौतम भाटी, इकाई सह सचिव यश शर्मा, स्वरूप प्रजापत, कुलदीप बेनीवाल, कुलदीप सिंह, दौलत सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एबीवीपी ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही परिणाम में सुधार नहीं किया गया तो परिषद उग्र आंदोलन करेगी।
Write a Response