अवैध बजरी खनन, परिवहनकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाहीः
- Posted on 19 नवम्बर 2025
- सामान्य समाचार
- By Rajendra Harsh
- 10 Views
अवैध बजरी खनन, परिवहनकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाहीः-लगभग 07 माह से फरार अभियुक्त जितेन्द्र पटेल गिरफ्तार मुलजिम थाना हाजा का टॉप 10 अपराधी
अवैध बजरी खनन, परिवहनकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाहीः-लगभग 07 माह से फरार अभियुक्त जितेन्द्र पटेल गिरफ्तार मुलजिम थाना हाजा का टॉप 10 अपराधी
श्रीमान ओमप्रकाश पुलिस आयुक्त महोदय जोधपुर व श्री विनीत कुमार बंसल पुलिस उपायुक्त पश्चिम व श्री रोशन मीना (आई.पी.एस) अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम एवं श्री आनन्दसिंह राजपुरोहित आरपीएस सहायक पुलिस आयुक्त वृत बोरानाडा के निर्देशन में डाँ. हनवन्त सिह राजपुरोहित निपु थानाधिकारी पुलिस थाना लूणी मय जाब्ता द्वारा 07 माह से फरार चल रहा मुलजिम जितेन्द्र पटेल को गिरफ्तार किया गया।पुलिस थाना लूणी हल्का क्षेत्र मे लूणी नदी से अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम करने पर अवैध खनन / परिवहन कर्ताओ के विरुद्ध गोपनीय तरीके से जानकारी प्राप्त कर हल्का हाजा मे टीमे बनाकर दबिश दी गयी तो को अवैध खननकर्ता पुलिस को देखकर भागने पर मौके से 651 टन अवैध बजरी का स्टांक को जब्त किया गया तथा प्रकरण हाजा की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर टीम गठित कर प्रकरण हाजा मे 07 माह से वांछित चल रहाअभियुक्त (01) जितेन्द्र पटेल पुत्र श्री भीमाराम जाति पटेल उम्र 23 साल निवासी धुन्धाडा को गिरफ्तार किया गया। तथा थाना हल्का क्षेत्र में अवैध बजरी की रोकथाम हेतु निरंतर कार्यवाही जारी है
Write a Response