जयपुर में नकली घी फैक्ट्री का बड़ा भंडाफोड़

जयपुर में खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा के निर्देशन में पुलिस थाना खोराबीसल व DST की संयुक्त टीम ने सरना डूंगर क्षेत्र में यह कार्रवाई की।
पुलिस ने मौके से करीब 7500 लीटर नकली घी बरामद किया है। इस अवैध कारोबार में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है


जयपुर में नकली घी फैक्ट्री का बड़ा भंडाफोड़, 7500 लीटर नकली घी जब्त
डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई

जयपुर। राजधानी जयपुर में खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी और अहम कार्रवाई करते हुए नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा के निर्देशन में पुलिस थाना खोराबीसल एवं DST की संयुक्त टीम द्वारा सरना डूंगर क्षेत्र में की गई।

पुलिस टीम ने मौके से करीब 7500 लीटर नकली घी बरामद किया है, जिसे बाजार में नामी कंपनियों के ब्रांड नाम से सप्लाई किया जा रहा था। इस अवैध कारोबार में संलिप्त चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी वनस्पति घी एवं रिफाइंड तेल में विभिन्न प्रकार के केमिकल एसेंस मिलाकर नकली घी तैयार कर रहे थे।

जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि तैयार नकली घी को सरस, अमूल, लोट्स, कृष्णा और महान जैसे प्रसिद्ध ब्रांडों के नाम से पैक कर बाजार में खपाया जा रहा था, जिससे आमजन के स्वास्थ्य के साथ गंभीर खिलवाड़ किया जा रहा था। पुलिस ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में हजारों की संख्या में नकली रैपर, इलेक्ट्रॉनिक कांटे, पैकिंग मशीनें, ड्रम, केमिकल सामग्री और अन्य उपकरण जब्त किए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार का नकली घी स्वास्थ्य के लिए अत्यंत घातक है, जिससे लीवर, हृदय और पाचन तंत्र से जुड़ी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। फिलहाल आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि नकली घी की सप्लाई जयपुर सहित किन-किन जिलों एवं बाजारों में की जा रही थी तथा इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे खाद्य सामग्री खरीदते समय सतर्क रहें, केवल अधिकृत दुकानों से ही उत्पाद खरीदें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या मिलावट की सूचना तुरंत पुलिस या संबंधित विभाग को दें। पुलिस का कहना है कि मिलावटखोरों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response