> पुलिस थाना विवेक विहार की एरिया डॉमिनेशन अभियान के दौरान बडी कार्यवाही। >
- Posted on 10 नवम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 167 Views
31.720 किग्रा डोडा पोस्त जब्त । डोडा पोस्त परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल जब्त
मुल्जिम विशनाराम को किया गिरफ्तार।
जोधपुर मय थाना टीम द्वारा श्रीमान पुलिस आयुक्त जोधपुर महोदय के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड व प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान के दौरान विवेक विहार बी सेक्टर में मोटरसाईकिल अवैध डोडा पोस्त की तस्करी करते हुए व्यक्ति विशनाराम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 31.720 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद एवं डोडा पोस्त परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को जब्त कर प्रकरण संख्या 140/11.10.2025 धारा 8/15 एनडीपीएस में दर्ज किया गया। गिरफ्तार मुलजिम से डोडा पोस्त खरीद फरोक्त के संबंध में पूछताछ एवम अनुसंधान जारी है।
Write a Response