अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई
- Posted on December 12, 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 24 Views
शहर के पाल रोड क्षेत्र में सोमवार को नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान निगम की टीम के साथ पुलिस बल भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। मौके पर किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े, इसके लिए पुलिस ने क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित बनाया
पाल रोड पर अतिक्रमण को लेकर बड़ी कार्रवाई, विरोध में अतिक्रमणकारियों ने लगाई आग
जोधपुर।
शहर के पाल रोड क्षेत्र में सोमवार को नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान निगम की टीम के साथ पुलिस बल भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। मौके पर किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े, इसके लिए पुलिस ने क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित बनाया और ट्रैफिक डायवर्ट करवाया।
कार्यवाही के दौरान देवनगर थाना अधिकारी सोमकरण, एसीपी प्रतापनगर रविन्द्र कुमार बोथरा, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। नगर निगम की टीम ने कई दुकानों, ठेलों और अवैध बनाए गए शेड्स को हटाया। निगम प्रशासन का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अतिक्रमण के कारण आमजन को आवागमन में दिक्कत हो रही थी, जिसके समाधान के लिए यह कार्रवाई आवश्यक थी।
इधर, अतिक्रमण हटाने की मुहिम से नाराज़ कुछ अतिक्रमणकारियों ने विरोध के दौरान गुस्से में आगजनी की घटना को अंजाम दिया। आग लगते ही मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस व निगम कर्मचारियों ने तुरंत आग पर काबू पाने का प्रयास किया और स्थिति को नियंत्रित किया। आगजनी से कुछ अस्थायी ढांचों को नुकसान पहुंचने की जानकारी सामने आई है, हालांकि किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।
पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों को शांत रहने की अपील की और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाने की हिदायत दी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण हटाने का अभियान शहर के सुचारू यातायात और सार्वजनिक सुविधा के लिए आवश्यक है, और यह कार्रवाई पूर्व सूचना व नियमानुसार की गई है।
कार्रवाई के बाद पाल रोड पर यातायात व्यवस्था सामान्य की गई। प्रशासन ने संकेत दिया है कि शहर के अन्य प्रभावित क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की कार्रवाई आगामी दिनों में की जा सकती है।
Write a Response