राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण शिविर में राजस्थान सेपक तकरा के खिलाड़ी श्याम सिंह चुनावत का हुआ चयन
- Posted on 26 नवम्बर 2025
- स्पोर्ट्स
- By Rajendra Harsh
- 7 Views
अखिल भारतीय सेपक टकरा फेडरेशन के पत्र अनुसार राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर जो की दिनांक 1 दिसंबर से 30 दिसंबर तक 2025 तक इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कांपलेक्स नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है ।
राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण शिविर में राजस्थान सेपक तकरा के खिलाड़ी श्याम सिंह चुनावत का हुआ चयन
अखिल भारतीय सेपक टकरा फेडरेशन के पत्र अनुसार राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर जो की दिनांक 1 दिसंबर से 30 दिसंबर तक 2025 तक इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कांपलेक्स नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है ।
इस प्रशिक्षण शिविर में राजस्थान सेपक तकरा के खिलाड़ी श्याम सिंह चुनावत का चयन हुआ है ।
राजस्थान सेपक टकरा संघ के अध्यक्ष टी.के .सिंह ने बताया कि राजस्थान सेपकटकरा संघ के लिए यह सौभाग्य की बात है कि राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण शिविर में चयन होना बहुत बड़ी बात है ।
इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया एस जी एफ आई शिक्षा विभाग द्वारा 17 वर्ष 19 वर्ष छात्र-छात्रा प्रतियोगिता 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक 2025 तक गौशाला मैदान जोधपुर में आयोजित होने जा रही है इसमें भी कोई-कोई मेडल प्राप्त करने की संभावना है।
यह जानकारी राजस्थान सेपक टकरा संघ के सचिव राजेंद्र सिंह चौहान के द्वारा दी गई।
Write a Response