मादक पदार्थ के खिलाफ के बड़ी कार्यवाही।
- Posted on 11 दिसम्बर 2025
- दुर्घटना
- By Rajendra Harsh
- 25 Views
जिला स्पेशल टीम (DST) जोधपुर पश्चिम व पुलिस थाना भगत की कोठी द्वारा अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ के बड़ी कार्यवाही।बासनी कृषि मण्डी मोड से दो युवको को गिरफ्तार कर 1 किलो 517 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का दूध किया बरामद किया जिसकी अनुमानित कीमत 07 लाख 58 हजार रूपये।
जिला स्पेशल टीम (DST) जोधपुर पश्चिम व पुलिस थाना भगत की कोठी द्वारा अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ के बड़ी कार्यवाही।
बासनी कृषि मण्डी मोड से दो युवको को गिरफ्तार कर 1 किलो 517 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का दूध किया बरामद किया जिसकी अनुमानित कीमत 07 लाख 58 हजार रूपये।
ओमप्रकाश, पुलिस आयुक्त जोधपुर व विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं रोशन मीणा IPS, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम व सहायक पुलिस आयुक्त वृत पश्चिम छवि शर्मा के सुपरविजन में राजीव भादू नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना भगत की कोठी व महेन्द्र कुमार उनि प्रभारी डीएसटी जोधपुर पश्चिम के नेतृत्व में एरिया डोमिनेशन कार्यवाही में अपराधियो की धरपक्कड हेतु टीम गठित कर बासनी कृषि मण्डी मोड से दो युवको को गिरफ्तार कर 1 किलो 517 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का दूध बरामदगी की कार्यवाही की गई।एरिया डोमिनेशन अभियान के दौरान दिनांक 10.12.2025 को श्री महेन्द्र कुमार उनि प्रभारी डीएसटी जोधपुर पश्चिम व टीम को जरिये मुखबीर इत्तला मिली की बासनी कृषि मण्डी मोड पर एक टैक्सी चालक टैक्सी में अवैध मादक पदार्थ अफीम लिये खडा है तथा उसके पास अवैध मादक पदार्थ देने वाला शख्स स्कूटी लिए खडा है यदि तुरन्त दबिश दी जाये तो अवैध मादक पदार्थ सहित पकडे जा सकते है। उक्त सूचना पर श्री राजीव भादू नि.पु. थानाधिकारी भगत की कोठी जोधपुर मय पुलिस थाना भगत की कोठी जाब्ता द्वारा बासनी कृषि मण्डी मोड पहुंच मुखबीर के बताये हुलिये के आधार पर एक तीन सवारी टैक्सी चालक को दस्तयाब कर सवारी टैक्सी से अवैध मादक पदार्थ अफीम दूध 1 किलो 517 ग्राम बरामद किया गया जिसकी बाजार मूल्य कीमत 07 लाख 58 हजार रूपये। उक्त अवैध मादक पदार्थ के बारे में पुछने पर आप खडे एक स्कूटी चालक के खरीदना बताया जिस पर टैक्सी चालक मुलजिम 1. मुश्ताक खान पुत्र श्री ईशाक खान उम्र 36 वर्ष जाति बैलिम मुसलमान पेशा टैक्सी चालक निवासी म.न. सी दृ 2/20 गली नम्बर 03 गुलिस्ता कोलोनी भादू मार्केट पुलिस थाना चौपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर व स्कूटी सवार चालक मुलजिम भंवरलाल पुत्र श्री ओमप्रकाश जाति जाट उम्र 41 वर्ष निवासी म.न. 123 हरिसभा आश्रम मीरा नगर झालामण्ड पुलिस थाना कुडी भगतासनी जोधपुर को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ परिवहन वाहन सवारी टैक्सी व स्कूटी को जब्त किया गया। मुलजिम भंवरलाल द्वारा उक्त अवैध मादक पदार्थ ज्ञानसिंह निवासी नीमच मध्यप्रदेश से खरीदना बताया
मुलजिमान मुश्ताक खान, भंवरलाल व ज्ञानसिह के खिलाफ मुकदमा नम्बर 219 दिनांक 10.12.2025 धारा 8/18, 29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना भगत की कोठी जोधपुर मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री नितीन दवे नि.पु. थानाधिकारी बासनी के जिम्मे किया गया। नीतिन दवे नि.पु. थानाधिकारी पुलिस बासनी द्वारा अनुसंधान जारी है।
Write a Response