पुलिस थाना उदयमंदिर टीम की बड़ी कार्रवाई, साइबर ठगी के आरोपी को भोपाल से किया गिरफ्तार
जोधपुर। जोधपुर शहर में साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना उदयमंदिर टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना क्षेत्र में जनता स्वीट होम, नई सड़क के एक कर्मचारी से साइबर ठगी कर 80 हजार रुपये हड़पने वाले आरोपी को पुलिस ने मध्यप्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार किया है। साथ ही ठगी की गई राशि में से 73 हजार रुपये होल्ड करवाने में भी पुलिस को सफलता मिली है।
पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व पी.डी. नित्या (आईपीएस) ने बताया कि पुलिस आयुक्त जोधपुर ओमप्रकाश (आईपीएस) के निर्देशों के तहत शहर में साइबर अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस थाना उदयमंदिर की टीम ने इस प्रकरण में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
घटना के संबंध में बताया गया कि दिनांक 23.09.2025 को परिवादी श्री अनूप सामंता ने पुलिस थाना उदयमंदिर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके साथ साइबर ठगी कर 80 हजार रुपये की राशि धोखाधड़ी से उसके खाते से निकाल ली गई। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए साइबर पोर्टल के माध्यम से प्रार्थी के बैंक खाते से हुए लेन-देन का रिकॉर्ड प्राप्त किया।
जांच के दौरान संदिग्ध खातों की पहचान कर उन्हें डेबिट फ्रीज करवाया गया, जिससे ठगी की गई राशि में से 73,000 रुपये होल्ड करवाए जा सके। इसके पश्चात उक्त राशि को प्रार्थी को वापस दिलाने के लिए माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त कर संबंधित बैंक को भिजवाया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि इस ठगी में संलिप्त आरोपी भोपाल, मध्यप्रदेश में रह रहा है। पुलिस टीम ने दबिश देकर दिनांक 05.01.2026 को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बाद अनुसंधान उसे न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम आकाश पुत्र दिनेश, जाति बलाई, उम्र 20 वर्ष, निवासी 228 अन्न नगर, पुलिस थाना गोविंदपुरा, भोपाल (मध्यप्रदेश) है। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि साइबर ठगी से जुड़े अन्य मामलों का भी खुलासा किया जा सके।
Write a Response