मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

बाड़मेर।
कोतवाली थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 504 ग्राम अवैध अफीम जब्त की है। यह कार्रवाई चौहटन चौराहा पर नाकाबंदी के दौरान की गई, जहां पुलिस ने एक बोलेरो वाहन को रुकवाकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान बोलेरो सवार युवक के पास से अवैध अफीम बरामद होने पर पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया।

 


बाड़मेर।
कोतवाली थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 504 ग्राम अवैध अफीम जब्त की है। यह कार्रवाई चौहटन चौराहा पर नाकाबंदी के दौरान की गई, जहां पुलिस ने एक बोलेरो वाहन को रुकवाकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान बोलेरो सवार युवक के पास से अवैध अफीम बरामद होने पर पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चौहटन चौराहा पर नाकाबंदी की गई थी। नाकाबंदी के दौरान एक बिना नंबर की बोलेरो वाहन संदिग्ध अवस्था में आती दिखाई दी। पुलिस ने वाहन को रुकवाकर चालक से पूछताछ की, जो संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद नियमानुसार तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 504 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी की पहचान खेतमल जैन पुत्र ——, निवासी धोरीमन्ना के रूप में हुई। पुलिस ने मौके पर ही अफीम को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बिना नंबर की बोलेरो वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/17 एवं 25 के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। प्रारंभिक पूछताछ में यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी अफीम कहां से लाया था और इसे कहां सप्लाई करने की योजना थी। पुलिस को आशंका है कि इस मामले में तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क भी जुड़ा हो सकता है।

कोतवाली थाना पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है तथा उसके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है और आमजन में पुलिस की सक्रियता को लेकर सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि यदि कहीं भी मादक पदार्थों की तस्करी या अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

 
 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response