करवड़ थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 28 किलो 508 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद
- Posted on 3 जनवरी 2026
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 31 Views
पुलिस आयुक्तालय जोधपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना करवड़ ने बड़ी सफलता हासिल की है। करवड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 28 किलो 508 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।
करवड़ थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 28 किलो 508 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामअंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी का खुलासा, मुख्य आरोपी नरपतसिंह राजपुरोहित गिरफ्तार
जोधपुर।
पुलिस आयुक्तालय जोधपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना करवड़ ने बड़ी सफलता हासिल की है। करवड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 28 किलो 508 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश, पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व पी.डी. नित्या एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त वीरेन्द्र सिंह के निर्देशन व निकट सुपरविजन में की गई।गुप्त सूचना पर दबिश, फॉर्च्यूनर कार से बरामदगी
कार्यवाहक थानाधिकारी किशनलाल (नि. 50) के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त मंडोर अनिल शर्मा (RPS) एवं डीएसटी टीम द्वारा ग्राम लोरड़ी पंडितजी में दबिश दी गई। पुलिस ने आरोपी नरपतसिंह राजपुरोहित पुत्र इन्द्रसिंह, निवासी कुम्हारों का वास, लोरड़ी पंडितजी को दस्तयाब किया।
आरोपी की फॉर्च्यूनर कार संख्या DL-10-PS-5155 को जब्त कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन के दोनों फाटकों के नीचे बनी गुप्त स्कीम से 29 प्लास्टिक पैकेटों में भरा कुल 28 किलो 508 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद किया गया। इसके साथ आरोपी के पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन की आरसी भी जब्त की गई।
आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले का अग्रिम अनुसंधान श्रीमती परमेश्वरी (नि. 50) द्वारा किया जा रहा है।
अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क का खुलासा
जांच में सामने आया है कि आरोपी नरपतसिंह राजपुरोहित के साथ सीकर जिले का शाशपाल तथा बालोतरा जिले का ओमप्रकाश विश्नोई भी अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त हैं। यह गिरोह मणिपुर से मादक पदार्थ लाकर जोधपुर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई करता था।
आरोपी नरपतसिंह की पत्नी पंचायत समिति सदस्य (मंडोर) है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पूर्व में करीब 10 किलो अवैध अफीम का दूध ग्रामीण क्षेत्रों में खपा चुका है, जिसकी जांच जारी है।
तस्करी का रूट चार्ट
जोधपुर → बालोतरा → सीकर → जयपुर → गोरखपुर → बिहार → बंगाल → सिलीगुड़ी → गुवाहाटी → मेघालय → नागालैंड → मणिपुर
एक और आरोपी दस्तयाब
सीकर जिले के शाशपाल पुत्र अम्हालाल, उम्र 37 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 03, गुजरा मोहल्ला, देवगढ़, थाना गोकुलपुरा, जिला सीकर को टीम द्वारा दस्तयाब कर पुलिस थाना करवड़ लाया जा रहा है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में करवड़ थाना पुलिस व डीएसटी जोधपुर पूर्व के अधिकारियों व जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध निरंतर अभियान पुलिस का सख्त संदेश
पुलिस आयुक्तालय जोधपुर ने स्पष्ट किया है कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो।
Write a Response