पुलिस थाना महामन्दिर टीम द्वारा वाण्टेड ईनामी तथा संगठित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही
- Posted on December 8, 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 22 Views
पुलिस थाना महामन्दिर टीम द्वारा वाण्टेड ईनामी तथा संगठित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाहीउदयपुर रेन्ज के 50000 (पच्चास हजार रू.) के ईनामी अपराधी (हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटर) वाण्टेड नरेश वाल्मिकी को किया गिरफ्तार
पुलिस थाना महामन्दिर टीम द्वारा वाण्टेड ईनामी तथा संगठित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाहीउदयपुर रेन्ज के 50000 (पच्चास हजार रू.) के ईनामी अपराधी (हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटर) वाण्टेड नरेश वाल्मिकी को किया गिरफ्तारसंगठित अपराध के तहत एक अन्य सहयोगी अमन को भी किया गया गिरफ्तार जिसके विरूद्ध पूर्व में दर्ज है 06 प्रकरणआरोपीगणों के कब्जे से 03 पिस्टल, 02 जिन्दा कारतूस तथा वारदात को अन्जाम देने में प्रयुक्त क्रेटा कार की जब्तआरोपी नरेश वाल्मिकी पुलिस थाना सुखेर जिला उदयपुर का हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटर अपराधी जिसके विरूद्ध दर्ज है 37 प्रकरणआरोपी नरेश वाल्मिकी वर्तमान में करीब आधा दर्जन मामलों में है वाण्टेडगैंग में अन्य अपराधियों तथा पिस्टल खरीद परोख्त के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी श्पी .डी. नित्या (आई.पी.एस.), पुलिस उपायुक्त, जोधपुर पूर्व ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध हथियारों तथा अपराधों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में श्रीमान् ओमप्रकाश (प्रै), पुलिस आयुक्त, पुलिस आयुक्तालय, जोधपुर द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में पुलिस थाना महामंदिर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए उदयपुर रेन्ज के 50000 (पच्चास हजार रू.) के ईनामी अपराधी (हार्डकौर व हिस्ट्रीशीटर) वांछित नरेश वाल्मिकी तथा उसके साथी अमन को मय 03 पिस्टल, 02 जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार करने तथा वारदात को अन्जाम देने में प्रयुक्त क्रेटा कार को बरामद करने में सफलता प्राप्त की।आज दिनांक 08.12.2025 को श्री देवेन्द्रसिंह निपु थानाधिकारी, पुलिस थाना महामंदिर को कानि. प्रकाश बेल्ट नम्बर 2551 ने सूचना दी कि नरेश वाल्मिकी पुत्र श्यामलाल निवासी नाड़ाखाड़ा, पुलिस थाना सूरजपोल उदयपुर जो कि लम्बे समय से वाण्टेड हैं तथा महानिरीक्षक पुलिस महोदय उदयपुर द्वारा 50 हजार रूपये का इनाम घोषित अपराधी हैं, जो यहां महामन्दिर एरिया में छुपकर फरारी काट रहा हैं, जिसके सम्बन्ध में पुख्ता, गोपनीय तथा तकनीकी स्रोतों से विश्वसनीय सूचना प्राप्त हैं, अपराधी के पास फायर आर्म्स होने तथा अन्य कोई अपराधी भी साथ होने तथा संगठित अपराध कारित करने की फिराक में है विश्वसनीय सूचना प्राप्त होने पर थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह नि. पु. मय जाब्ता द्वारा प्राप्तशुदा इतला माफिक मुस्तैद व चौकस निगरानी करते हुए संदिग्ध वाहन केटा कार की घेराबन्दी कर दस्तयाब कर पूछने पर बताया कि उसका नाम नरेश वाल्मिकी है वह जिला
उदयपुर का मोस्ट वाण्टेड 50 हजार का इनामी अपराधी है तथा पूर्व में कई अपराध कर चुका, जिसके कारण कई गैंगो से दुश्मनी होने के कारण अपनी फरारी काट रहा है। तलाशी के दौरान आरोपीगणों तथा उनकी गाडी में 03 पिस्टल व 02 जिन्दा कारतूस पाये गये। जिसमें एक लोडेड पिस्टल नरेश के पेट के बांयी ओर आगे पेंट में छूपायी हुई थी। जिस पर प्रकरण सं. 498/2025 धारा 111 (1) (3) (4) (5) बीएनएस एवं 3/25 (1बी), ए आर्म्स एक्ट में दर्ज कर उक्त संगठित अपराध के रैकेट में अन्य अपराधियों की संलिप्तता के बारे में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
Write a Response