चाकुबाजी की घटना में 07 युवको व 03 महिलाओ को किया गिरफ्तार
- Posted on December 20, 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 27 Views
चाकुबाजी की घटना में 07 युवको व 03 महिलाओ को किया गिरफ्तारहोटल में ठहरे प्रेमी युगल मे युवक के साथ चाकुबाजी कर की गई थी मारपीटघटना में त्वरित कार्यवाही करते हुए 10 आरोपीगण को किया गिरफ्तार
चाकुबाजी की घटना में 07 युवको व 03 महिलाओ को किया गिरफ्तारहोटल में ठहरे प्रेमी युगल मे युवक के साथ चाकुबाजी कर की गई थी मारपीटघटना में त्वरित कार्यवाही करते हुए 10 आरोपीगण को किया गिरफ्तार दिनांक 18-12-2025 को एमडीएम अस्पताल के ट्रोमा आईसीयु वार्ड में जैर ईलाज मजरुब यश ढेनवाल पुत्र सुरेन्द्र ढेनवाल उम्र 20 वर्ष जाति मेघवाल निवासी एसीएफसी कॉलोनी रातानाडा पीएस रातानाडा जोधपुर पुर्व ने पर्चा बयान पर बताया कि मेरे मोहल्ले की रहने वाली एक लडकी से प्यार करता था वह भी मेरे से प्यार करती थी हम दोनो दिनांक 16.12.2025 को रात्री करीब 1.30 एएम के लगभग घर से बिना बताये निकल गये। हम घर से निकलने के बाद सीधे माता का थान होटल राज रेजिडेन्सी गये थे। मैने लडकी से लिव इन रिलेपशीन मे रहने हेतु कागजात बनाये तथा मै …
पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासः प्रकरण की गंभीर घटना को देखते हुए ओमप्रकाश,आई०पी०एस० पुलिस आयुक्त, जोधपुर व पी०डी० नित्या, पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व व सी शाहीन, पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय ने प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर मुलजिमान को चिन्हित कर दस्तयाब करने के निर्देश दिये गये। जिस पर श्री विरेन्द्रसिंह आर०पी०एस० अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व जोधपुर पूर्व के निर्देशन मे अनिल शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त वृत मण्डोर जोधपुर पूर्व के निकटतम सुपरविजन में मन थानाधिकारी मो० शफीक खान निरीक्षक पुलिस थाना माता का थान के नेतृत्व मे एक टीम करते हुए मुलजिमानो के उनके रहवासी स्थान व संभावित स्थानो पर दबीश देकर चाकुबाजी कर मारपीट करने की गंभीर घटना मे मुलजिमानो को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जायेगा प्रकरण में अन्य शरीक मुलजिमान की तलाश जारी है।
Write a Response