केरू के ग्रामीणों का CHC स्थानांतरण के विरोध में जोरदार प्रदर्शन

जोधपुर जिले के केरू गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) को अन्य स्थान पर ले जाने की प्रस्तावित योजना के विरोध में मंगलवार, 23 दिसंबर 2025 को ग्रामीणों ने जोरदार जन आंदोलन किया। ग्रामीणों ने पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरू के सामने धरना-प्रदर्शन किया और इसके बाद सैकड़ों की संख्या में जोधपुर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

WhatsApp Image 2025-12-23 at 6.52.53 PM-OUbOTFOvJx.jpeg

केरू के ग्रामीणों का CHC स्थानांतरण के विरोध में जोरदार प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जोधपुर जिले के केरू गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) को अन्य स्थान पर ले जाने की प्रस्तावित योजना के विरोध में मंगलवार, 23 दिसंबर 2025 को ग्रामीणों ने जोरदार जन आंदोलन किया। ग्रामीणों ने पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरू के सामने धरना-प्रदर्शन किया और इसके बाद सैकड़ों की संख्या में जोधपुर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरू पिछले लगभग पचास वर्षों से जिस भवन एवं जमीन पर संचालित हो रहा है, उसी स्थान पर बनाए रखा जाए और इसे किसी अन्य जगह स्थानांतरित न किया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यह स्वास्थ्य केंद्र न केवल केरू गांव बल्कि आसपास के कई गांवों के सैकड़ों लोगों के लिए इलाज का प्रमुख केंद्र है।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वर्तमान में CHC केरू में डिलीवरी सहित कई आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। यदि स्वास्थ्य केंद्र को गांव से बाहर किसी दूरस्थ स्थान पर स्थानांतरित किया गया, तो गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और गंभीर मरीजों को वहां तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया और CHC केरू को अन्य स्थान पर ले जाने का निर्णय वापस नहीं लिया गया, तो वे व्यापक जन आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इस आंदोलन में ग्राम पंचायत केरू के अध्यक्ष कुंभाराम मेघवाल, गांव के ठाकुर महेंद्र सिंह राठौड़, उप सरपंच रसूल खान, समाजसेवी ईश्वर सिंह फौजी, सामाजिक कार्यकर्ता डी.के. मेघवाल, केरू पंचायत समिति सदस्य दीपाराम मरवण, सतपाल देवासी, श्रवण गोदारा, समाजसेवी चंदनपुरी, बुजुर्ग महिला ढेलड़ी काकी, सोनाराम, चौहान, महादेनगर, सुनील बिश्नोई, शिव देपन, नेमाराम कटारिया, मगराज चौहान, वीराराम पंवार, रमेश देपन, बाबू सिंह राठौड़, रामाराम चौहान, वीर गंडेर, रमेश मेघवाल और राजू सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने एक स्वर में मांग की कि जनहित को ध्यान में रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरू को उसी स्थान पर स्थायी रूप से बनाए रखा जाए।

 
 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response