AIRF के आव्हान पर मण्डल की सम्पूर्ण लोको लोबी द्वारा विरोध प्रदर्शन
- Posted on 17 नवम्बर 2025
- जयपुर
- By Rajendra Harsh
- 14 Views
जोधपुर, 17 नवम्बर 2025) AIRF की हावडा में हुई वर्किंग कमेटी के आव्हान पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन, जोधपुर मण्डल की सभी शाखाओं द्वारा लोको लोबी जोधपुर स्टेशन पर रनिंग स्टाफ की जायज मांगों को लेकर विशाल धरना देते हुए गाडी संख्या 14707 पर दो की पंक्ति में रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
AIRF के आव्हान पर मण्डल की सम्पूर्ण लोको लोबी द्वारा विरोध प्रदर्शन
जोधपुर, 17 नवम्बर 2025) AIRF की हावडा में हुई वर्किंग कमेटी के आव्हान पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन, जोधपुर मण्डल की सभी शाखाओं द्वारा लोको लोबी जोधपुर स्टेशन पर रनिंग स्टाफ की जायज मांगों को लेकर विशाल धरना देते हुए गाडी संख्या 14707 पर दो की पंक्ति में रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
मण्डल सचिव मनोज कुमार परिहार ने समस्त रनिंग स्टाफ के उपस्थित कर्मचारियों को सम्बन्धित कर बताया कि रनिंग स्टाफ की हर जायज मांग को पूरा करवाने के लिए पूरजोर कोशिश की जायेगी। जब तक सरकार उपरोक्त मुद्दों को निर्णित करके रनिंग स्टाफ को राहत प्रदान नही करती है तब तक यह आन्दोलन जारी रहेगा। कॉ. परिहार ने रनिंग स्टाफ को कार्य के दौरान आने वाले विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत करवाते हुए उनका निराकरण शीघ्रता शीघ्र करवाने हेतु आश्वस्त किया।
कॉ. परिहार ने बताया कि महंगाई भत्ते के 50% हो जाने पर अन्य भत्तों की भांति कि.मी. भत्ते में 25% की दर से वृद्धि की जानी चाहिए जो कि नही की गई इससे रनिंग कर्मचारियों में भयंकर रोष है। साथ ही साथ किलोमीटर आय को भी इनकम टैक्स से मुक्त किया जाय, रेल आवासों की स्थिति में सुधार किया जाय, रनिंग कोटि में रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाय, सभी लोको व ब्रेकवान को वातानुकूलित किया तथा ग्रेड पे में सुधार किया जाय।
धरने को कॉ. जसबीर सिंह चौधरी, अनुप त्रिवेदी, सुनील टाक, नईम मोहम्मद शेख, लाखन सिंह, आसुराम चौधरी, हनुमानराम, बिलाल खां, दुर्गाराम सेन, देवराज चौधरी, पूनम सेनी, ऋषिकेश झा, जनाब मोहम्मद अली मन्सूरी, विजेन्द्र प्रजापत ने सम्बोधित करते हुए रनिंग स्टाफ की ज्वलन्त समस्याओं का तुरन्त समाधान हेतु आग्रह किया ताकि रेल का संचालन सुरक्षा व संरक्षा से किया जा सके। संचालन जितेन्द्र ढाका द्वारा किया गया।
मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास ने उपस्थित सभी साथियों को धन्यवाद प्रेषित करते हुए आव्हान किया कि जब तक रनिंग स्टाफ की मांगो को पूरा नही किया जाता है तब तक लगातार धरने प्रदर्शन को जारी रखा जायेगा।
उपरोक्त मांगो के लिए अत्यधिक संख्या में रनिंग स्टाफ ने भाग लेकर रेलवे बोर्ड व केन्द्र सरकार द्वारा उपरोक्त मुद्दे पर सकारात्मक पहल नही करने पर भारी रोष प्रकट किया।
बैठक में कॉ. संजय मीणा, बन्ने सिंह पंवार, अशोक सिंह मेडतिया, लाभ सिंह चौहान, विजय सिंह धाभाई, दीपक सक्सेना, परमानन्द गुर्जर, कौशल कुमार, भंवर ंिसह दहिया, मांगू सिंह, रामकिशन बुनकर, सीमरदीप बग्गा, विक्रम सिंह मांगलिया, हुनमानप्रसाद मीणा, जब्बर सिंह, अरूणा सोलंकी, रमिला देवी, सन्दीप गुर्जर, संजय पुरोहित, शाहरूख, रजत सारस्वत, रामकिशोर मीणा, दीलीप सिंह सहित सैंकड़ों कर्मचारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर धरना प्रदर्शन किया।
Write a Response