धोखाधडी के आरोपी को बडोदरा गुजरात से किया गया गिरफ्तार।

धोखाधडी के आरोपी को बडोदरा गुजरात से किया गया गिरफ्तार। छुपने के लिए आरोपी बडोदरा जाकर मिठाई की दुकान पर काम करने लगा जहां से किया गया गिरफ्तार।

WhatsApp Image 2025-12-20 at 6.41.48 PM-gLRaQob55z.jpeg

 धोखाधडी के आरोपी को बडोदरा गुजरात से किया गया गिरफ्तार। छुपने के लिए आरोपी बडोदरा जाकर मिठाई की दुकान पर काम करने लगा जहां से किया गया गिरफ्तार।

 पुलिस आयुक्त महोदय  ओमप्रकाश पासवान व पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम  विनीत बंसल के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रोशन मीणा व सहायक पुलिस आयुक्त  छवि शर्मा के सुपरविजन में  जयकिशन सोनी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सरदारपुरा जोधपुर पश्चिम द्वारा थाना सरदारपुरा के प्रकरण में पिछले 06 माह से वांछित आरोपी का थाना स्तर पर टीम का गठन किया बडोदरा से किया गया गिरफ्तार। दिनांक 06.03.2025 को प्रार्थी श्री महेन्द सिंह पुत्र श्री बींजराजसिंह जाति राजपूत उम्र 33 साल निवासी भावरी पुलिस थाना रोहट जिला पाली, हाल मुम्बई निवासी ने एक रिपोर्ट इस मजमून की पेश कि की मुल्जिम जितेन्द्र सिंह पुत्र मूलसिंह जाति राजपुरोहित उम्र 28 साल निवासी चावण्डा पुलिस थाना राजीव गांधी नगर जोधपुर द्वारा जरिये वॉटसएप व इन्स्टाग्राम के जरिये जून 2022 में शेयर मार्केट में रूपयें लगवाकर भारी मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर 02 लाख रूपयें दिनांक 15.07.2022 को जरिये आरटीजीएस के अपने खाता कोटक महिन्द्रा बैंक सरदारपुरा में ट्रांसफर करवाना व 01 लाख रूपयें दिनांक 05.08.2022 को रोकड प्राप्त कर प्रार्थी के साथ छल कपट व धोखाधडी कर वापस एक रूपया भी नहीं दिया गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 58/2025 धारा 420,406 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।  गम्भीरता को देखते हुए थाना स्तर पर मनफूलराम हैडकानि141 मय जाब्ता  कैलाश कानि.2388,  दिनेश कानि.2515 की विशेष टीम का गठन कर प्रकरण के मुल्जिम जितेन्द्र सिंह पुत्र मूलसिंह जाति राजपुरोहित उम्र 28 साल निवासी चावण्डा पुलिस थाना राजीव गांधी नगर जोधपुर की तलाश के लिए मुनासिब हिदायत कर अहमदाबाद की तरफ रवाना किये गये। जिस पर टीम के द्वारा अहमदबाद, पालनपुर, मैहसाणा में तलाश करते हुए बडोदरा में मकरपुरा से मुल्जिम जितेन्द्रसिंह राजपुरोहित को दस्तयाब कर लेकर आये व पूछताछ
 कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाकर पी.सी. रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। मुल्जिम से प्रकरण हाजा में रूपयों की बरामदगी के प्रयास जारी है

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response