जोधपुर | सुरक्षा एवं पुलिस समाचार
नववर्ष के अवसर पर जोधपुर में पर्यटकों की बढ़ती संख्या और महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश पासवान ने विशेष कदम उठाए हैं। पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार एडीसीपी मुख्यालय सुनील पंवार के नेतृत्व में कालिका टीम को शहर में सक्रिय रूप से तैनात किया गया है। इस टीम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना, असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखना और नववर्ष के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना है।
नववर्ष का जश्न मनाने के लिए देश-विदेश से करीब एक हजार से अधिक पर्यटक जोधपुर पहुंचे हैं। पर्यटन स्थलों, बाजारों, होटल क्षेत्रों और प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर पर्यटकों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए कालिका टीम शहर के विभिन्न इलाकों में निरंतर पेट्रोलिंग कर रही है। टीम सादी वर्दी और वर्दीधारी पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष नजर रखे हुए है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कालिका टीम खासतौर पर महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा को लेकर सतर्क है। छेड़छाड़, अभद्र व्यवहार या किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि की सूचना पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। टीम द्वारा भीड़भाड़ वाले इलाकों, पर्यटक स्थलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और प्रमुख चौराहों पर लगातार गश्त की जा रही है।
पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश पासवान ने कहा कि नववर्ष के दौरान जोधपुर आने वाले पर्यटकों को सुरक्षित और सुखद वातावरण उपलब्ध कराना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस और नागरिकों के सहयोग से ही शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखी जा सकती है।
एडीसीपी सुनील पंवार ने बताया कि कालिका टीम के साथ-साथ अन्य पुलिस बलों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। शहर में रात्रिकालीन पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है।
नववर्ष के इस उत्सवपूर्ण माहौल में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, ताकि जोधपुर आने वाले पर्यटक और शहरवासी बिना किसी भय के नए साल का स्वागत कर सकें। पुलिस की सक्रियता से आमजन में सुरक्षा का भरोसा और विश्वास बढ़ा है।
Write a Response