कायलाना झील में युवक-युवती के शव मिले

जोधपुर। कायलाना झील क्षेत्र में एक युवक और युवती के डूबने की आशंका के बाद चलाया गया रेस्क्यू अभियान आज सुबह सफल रहा। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने झील से दोनों के शव बाहर निकाले।

WhatsApp Image 2025-12-17 at 12.51.31 PM-spnKsfnnwn.jpg

कायलाना झील में युवक-युवती के शव मिले, शिनाख्ती के प्रयास जारी, शवो को मोर्चरी मे भिजवाया

जोधपुर। कायलाना झील क्षेत्र में एक युवक और युवती के डूबने की आशंका के बाद चलाया गया रेस्क्यू अभियान आज सुबह सफल रहा। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने झील से दोनों के शव बाहर निकाले।

जानकारी के अनुसार, कल झील के पास एक एक्टिवा और एक बैग मिला था। शाम को मिली सूचना के आधार पर पुलिस चौकी कायलाना झील के कांस्टेबल दिनेश सोडा तथा गोताखोर भरत चौधरी ने तलाश शुरू की, लेकिन देर रात तक कोई सफलता नहीं मिल पाई।

आज सुबह पुनः झील के किनारे इधर-उधर तलाश करने पर एक जैकेट और मोबाइल फोन मिला। मोबाइल मिलने की सूचना पर कांस्टेबल दिनेश सोडा ने गोताखोरों को अवगत कराया, जिसके बाद गौताखोर दाऊलाल मालवीय के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची।

रेस्क्यू टीम में भरत चौधरी, इंदर मीणा, जितेंद्र, भरत मालवीय, अचलाराम, किशन, दिनेश सोडा और नाविक वेलाराम शामिल रहे। टीम ने सुबह-सुबह रेस्क्यू अभियान शुरू किया और करीब आधे घंटे बाद एक-एक कर झील से दोनों शव बाहर निकाले।

शवों की शिनाख्ती के प्रयास जारी है, शवो को  एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response