एमजीएच अस्पताल में थैलेसीमिया वार्ड का उद्घाटन हुआ

दूर दराज मरीज आने वाले को लाभ मिलेगा थैलेसीमिया मरीजों को ब्लड चढ़ेगा और उसका लाभ मिलेगा यहां पर स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा गया है 

WhatsApp Image 2025-12-13 at 8.36.36 PM-VuLPmLP1Vk.jpeg

एमजीएच अस्पताल में थैलेसीमिया वार्ड का उद्घाटन, दूर-दराज से आने वाले मरीजों को मिलेगा लाभ

एमजीएच अस्पताल में थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों की सुविधा के लिए नव-निर्मित थैलेसीमिया वार्ड का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस वार्ड के शुरू होने से अब दूर-दराज के क्षेत्रों से इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इस विशेष वार्ड में थैलेसीमिया मरीजों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में नियमित रूप से रक्त चढ़ाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, थैलेसीमिया वार्ड में स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण का विशेष ध्यान रखा गया है। मरीजों को यहां पूरी तरह कीटाणु मुक्त और जांचा हुआ सुरक्षित रक्त चढ़ाया जाएगा, जिससे संक्रमण की आशंका न्यूनतम रहेगी। वार्ड में आधुनिक चिकित्सा मानकों के अनुरूप व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि मरीजों को बेहतर उपचार के साथ-साथ आरामदायक माहौल भी मिल सके।

इस थैलेसीमिया वार्ड का रीनिवेशन कार्य निर्मल गहलोत, तरुण गहलोत एवं उनके परिवार द्वारा कराया गया है। उनके इस सराहनीय योगदान से अस्पताल में इलाज की सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उद्घाटन के दौरान परिवार के सदस्यों ने कहा कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए उन्होंने यह पहल की है, जिससे जरूरतमंद मरीजों को लाभ मिल सके।

कार्यक्रम के दौरान अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इस वार्ड में कार्यरत स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि थैलेसीमिया मरीजों की देखभाल बेहतर तरीके से की जा सके। रक्त चढ़ाने की प्रक्रिया के दौरान सभी आवश्यक सावधानियों का पालन किया जाएगा।

उद्घाटन समारोह में वक्ताओं ने कहा कि थैलेसीमिया एक गंभीर बीमारी है, जिसमें मरीजों को जीवनभर नियमित रक्त की आवश्यकता होती है। ऐसे में एमजीएच अस्पताल में इस वार्ड की शुरुआत से मरीजों और उनके परिजनों को काफी राहत मिलेगी। स्थानीय लोगों और मरीजों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए इसे जनहित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response