जोधपुर पुलिस की सराहनीय पहल

जोधपुर। शास्त्री नगर थाना पुलिस ने अपराध पर सख्ती और जनता की सुरक्षा भावना को मजबूत करते हुए चोरी हुआ मोबाइल बरामद कर उसके असली मालिक को सौंप दिया। थाना अधिकारी के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई ने पुलिस की तत्परता और तकनीकी दक्षता दोनों को साबित किया है।

WhatsApp Image 2025-12-18 at 2.56.04 PM-6SCggYYLoC.jpeg

जोधपुर पुलिस की सराहनीय पहल — शास्त्री नगर थाना पुलिस ने चोरी का मोबाइल बरामद कर मालिक को सौंपा

जोधपुर। शास्त्री नगर थाना पुलिस ने अपराध पर सख्ती और जनता की सुरक्षा भावना को मजबूत करते हुए चोरी हुआ मोबाइल बरामद कर उसके असली मालिक को सौंप दिया। थाना अधिकारी के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई ने पुलिस की तत्परता और तकनीकी दक्षता दोनों को साबित किया है।

सूत्रों के अनुसार, मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज होते ही थाना अधिकारी ने विशेष टीम गठित की। तकनीकी सर्विलांस और लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों की पहचान की और अल्प समय में मोबाइल को रिकवर कर लिया।

थाना परिसर में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान थाना अधिकारी ने स्वयं मोबाइल मालिक को उसका फोन लौटाया। मोबाइल प्राप्त होने पर पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस विभाग तथा थाना अधिकारी का आभार व्यक्त किया।

शास्त्री नगर थाना पुलिस की प्रभावी कार्रवाई

मोबाइल चोरी प्रकरण में त्वरित जांच

तकनीकी सर्विलांस से मोबाइल बरामद

थाना अधिकारी द्वारा स्वयं पीड़ित को मोबाइल सौंपा

स्थानीय नागरिकों ने की प्रशंसा


यह कार्रवाई पुलिस और आमजन के बीच विश्वास को मजबूत करने में एक सकारात्मक कदम साबित हुई है।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response