जोधपुर में एक्सीडेंट मामले में जल्द कार्यवाही की मांग
- Posted on 5 नवम्बर 2025
- सामान्य समाचार
- By Rajendra Harsh
- 20 Views
जोधपुर। एक दुखी पिता ने पुलिस आयुक्त से अपने बेटे के एक्सीडेंट मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की है और न्याय की गुहार लगाई हैं जिसे उन्हें जल्द से जल्द न्याय मिल सके।
जोधपुर में एक्सीडेंट मामले में जल्द कार्यवाही की मांग
माता के थान पुलिस की कार्यशैली पर परिजनों ने उठाए सवालिया निशान
जोधपुर। एक दुखी पिता ने पुलिस आयुक्त से अपने बेटे के एक्सीडेंट मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की है और न्याय की गुहार लगाई हैं जिसे उन्हें जल्द से जल्द न्याय मिल सके।
प्रताप नगर निवासी पीड़ित फिरोज खान ने माता के थान पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाए हैं और आरोप लगाया है कि उनके बेटे फरदीन का एक्सीडेंट 26 सितंबर 2025 को माता का थान, जोधपुर क्षेत्र में हुआ था, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं और उनका मधुरादास माथुर अस्पताल, जोधपुर में ऑपरेशन हुआ था। जिसमें फरदीन को सिर में 35 टांके आए हैं।
एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही
पीड़ित फिरोज खान ने आरोप लगाया है कि उन्होंने इस घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना माता का थान, जोधपुर में दर्ज करवाई थी, लेकिन एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जब भी वे पुलिस थाने जाते हैं, उन्हें यही कहा जाता है कि कार्यवाही चल रही है।
पुलिस आयुक्त से न्याय की अपील
फिरोज खान ने पुलिस आयुक्त से न्याय की अपील की है और जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि वे अपने बेटे के लिए न्याय चाहते हैं और अपराधी को सजा दिलाना चाहते हैं।
सीसीटीवी फुटेज और पुलिस कंट्रोल रूम के कैमरे
फिरोज खान ने बताया है कि घटना स्थल पर एक कृष्णा ज्वैलर्स नाम की दुकान है, जिसके सीसीटीवी कैमरे और पुलिस कंट्रोल रूम के कैमरे लगे हुए हैं। उन्हें लगता है कि इन कैमरों की मदद से अपराधी को पकड़ सकते हैं।
Write a Response