सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मलेन

सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मलेन में हुई हल्दी-मेहंदी की रस्म, महिला संगीत में झूमे सेवादार, सम्मेलन 10 दिसंबर को 

WhatsApp Image 2025-12-09 at 8.42.20 PM (1)-1UBSROnRNE.jpg

सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मलेन में हुई हल्दी-मेहंदी की रस्म, महिला संगीत में झूमे सेवादार, सम्मेलन 10 दिसंबर को 

जोधपुर। उम्मीद की एक किरण हैल्पिंग पीपल ट्रस्ट की ओर से 10 दिसंबर, बुधवार को आयोजित होने वाले 25 जोड़ों के सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर पूरे जोधपुर सहित देशभर में उत्साह का माहौल है। यह आयोजन केवल वैवाहिक संस्कारों तक सीमित नहीं, बल्कि मानवता, सामाजिक सद्भाव और सेवा-समर्पण का अनुपम उत्सव बन चुका है। 

ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम पोहानी ने बताया कि 9 दिसम्बर, मंगलवार को गोकुल जी की प्याऊ स्थित पाणिनी नगर आर्य समाज मंदिर परिसर में दोपहर 2 से 5 बजे तक हल्दी-मेहंदी की रस्म और महिला संगीत का आयोजन हुआ, जिसमें गायिका गीता मेवाड़ा और मंजू डागा ने मनमोहक गीतों की प्रस्तुति दी। सजी-धजी कन्याओं का सभी ने लाडकोड किया और गीतों पर उपस्थित सभी सेवादार झूमते नजर आए।

सामूहिक विवाह सम्मेलन 10 दिसंबर को गणपति फार्म हाउस, चैनपुरा, मण्डोर  में आयोजित होगा, जिसमें देशभर से संतगणों, समाजसेवियों और विभिन्न संस्थाओं का आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग रहेगा।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response