आईएमएम इंडिया फेयर से बढ़ेगा जोधपुर के हैंडीक्राफ्ट निर्यात

जर्मनी के लगभग 100 वर्ष पुराने प्रतिष्ठित फर्नीचर ब्रांड “आईएमएम कोलोनमेसे” द्वारा पहली बार भारत में एक अंतरराष्ट्रीय फर्नीचर एवं होम फर्निशिंग प्रदर्शनी “आईएमएम-इंडिया इंटरनेशनल फर्नीचर शो” का आयोजन किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2026-01-12 at 3.01.12 PM (1)-MuXCCGo70u.jpg

जर्मनी के लगभग 100 वर्ष पुराने प्रतिष्ठित फर्नीचर ब्रांड “आईएमएम कोलोनमेसे” द्वारा पहली बार भारत में एक अंतरराष्ट्रीय फर्नीचर एवं होम फर्निशिंग प्रदर्शनी “आईएमएम-इंडिया इंटरनेशनल फर्नीचर शो” का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य फेयर 11 से 14 मार्च 2026 तक भारत मंडपम (यशोभूमि), द्वारका, नई दिल्ली में आयोजित होगा।

इस अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में जोधपुर के प्रसिद्ध हैंडीक्राफ्ट फर्नीचर के साथ-साथ जयपुर, दिल्ली, मुंबई, मुरादाबाद, पानीपत सहित देश के प्रमुख फर्नीचर एवं फर्निशिंग निर्यातक भाग ले रहे हैं। जोधपुर से अब तक 80 से अधिक निर्यातकों ने इस फेयर में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की है, जो इस आयोजन के प्रति क्षेत्र के उत्साह को दर्शाता है।

आईएमएम इंडिया के अनुसार, इस फेयर में यूरोप के कई देशों के बड़े ब्रांड्स, बायिंग हाउसेज़, प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खरीदारों, साथ ही गल्फ देशों एवं ऑस्ट्रेलिया के खरीदारों ने भागीदारी की सहमति दी है।

आईएमएम द्वारा इस फेयर को भारत में आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य भारत को आने वाले समय में फर्नीचर एवं होम फर्निशिंग का एक वैश्विक हब के रूप में स्थापित करना है। इस दृष्टि से जोधपुर को विशेष महत्व देते हुए, आईएमएम द्वारा जोधपुर के फर्नीचर निर्यातकों को प्राइम लोकेशन पर, उनकी आवश्यकता के अनुरूप बड़े स्टॉल्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि वे अपने बड़े एवं विशिष्ट फर्नीचर उत्पादों का बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
आईएमएम इंडिया ने इस फेयर में कुल भागीदारी का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा भारतीय निर्यातकों के लिए आरक्षित रखा है।

आईएमएम इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर  मिलिंद दीक्षित ने बताया,
“आज पूरी दुनिया भारत को फर्नीचर और इंटीरियर सॉल्यूशंस के एक बड़े सोर्सिंग सेंटर के रूप में देख रही है। आईएमएम इंडिया का उद्देश्य भारतीय डिज़ाइन और मैन्युफैक्चरिंग को अंतरराष्ट्रीय मांग से जोड़ना है। यह प्लेटफॉर्म अंतरराष्ट्रीय खरीदारों और भारतीय कंपनियों के बीच सीधे व्यापारिक संबंध स्थापित करने और दीर्घकालिक साझेदारियों को बढ़ावा देने का कार्य करेगा।”

आईएमएम इंडिया के श्री रोहित गुप्ते ने बताया कि यह फेयर देश की अनेक प्रमुख फर्नीचर एवं फर्निशिंग संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिनमें जोधपुर हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन (JHEA) की भागीदारी प्रमुख है। उन्होंने कहा कि इस फेयर से जोधपुर सहित पूरे देश के निर्यात को नई गति मिलेगी।

जोधपुर हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. भरत दिनेश ने कहा,
“वर्तमान समय में जोधपुर का हैंडीक्राफ्ट निर्यात अमेरिका द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ के कारण गंभीर संकट से गुजर रहा है, जिससे निर्यात में लगभग 50–60 प्रतिशत तक गिरावट आई है। ऐसे में हम नए बाजारों और नए देशों में निर्यात की संभावनाएं तलाश रहे हैं। यदि आईएमएम फेयर के माध्यम से यूरोप एवं अन्य विकसित देशों के खरीदार जुड़ते हैं, तो यह जोधपुर के निर्यातकों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोल सकता है।”

इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव श्री राजेन्द्र मेहता ने कहा,
“जोधपुर लंबे समय से एक्सपोर्ट-ओरिएंटेड और हस्तनिर्मित फर्नीचर के लिए जाना जाता है। आईएमएम इंडिया जैसे अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म के माध्यम से हमारे निर्माता और कारीगर सीधे वैश्विक खरीदारों से जुड़ सकते हैं। उद्योग के सतत विकास के लिए ऐसे मंच अत्यंत आवश्यक हैं।”

इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रमुख सदस्य मोहित महनोत, आईएमएम के अपूर्व बिस्वास,  रतन प्रिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि भारत का फर्नीचर एवं होम फर्निशिंग उद्योग तेज़ी से विकास कर रहा है। वर्ष 2025 में फर्नीचर बाजार का आकार लगभग 30 अरब अमेरिकी डॉलर आँका गया है, जो 2030–2034 तक बढ़कर 43 से 47 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुँचने की संभावना है। वहीं, होम फर्निशिंग बाजार 2025 में लगभग 44.6 अरब अमेरिकी डॉलर का है, जिसके 2030 तक 80 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक होने का अनुमान है।
इस बढ़ते बाजार के बीच आईएमएम इंडिया (Koelnmesse India) द्वारा आयोजित यह फेयर भारतीय उत्पादों और डिज़ाइन को वैश्विक खरीदारों से जोड़ने वाला एक प्रमुख B2B अंतरराष्ट्रीय मंच सिद्ध होगा।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response