जोधपुर रेंज स्पेशल टीम की मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही

पुलिस महानिरीक्षक श्री राजेश मीणा ने बताया कि जोधपुर रेंज क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ, शराब एवं हथियार तस्करी की रोकथाम, साईबर एवं संगठित अपराधो की रोकथाम एवं पर्यवेक्षण हेतु रेंज स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया है। इसी क्रम में रेंज स्तरीय विशेष टीम ने पुलिस थाना कापरड़ा (जिला जोधपुर ग्रामीण) के साथ कार्यवाही करते हुए टाटा हेरियर गाड़ी में छिपाकर परिवहन किये जा रहे 155 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त करने में सफलता अर्जित की है।

WhatsApp Image 2025-11-29 at 7.08.59 PM-1OVMrdbFNj.jpeg

जोधपुर रेंज स्पेशल टीम की मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही, एस०यू०वी० वाहन में परिवहन किया जा रहा 155 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त

पुलिस महानिरीक्षक श्री राजेश मीणा ने बताया कि जोधपुर रेंज क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ, शराब एवं हथियार तस्करी की रोकथाम, साईबर एवं संगठित अपराधो की रोकथाम एवं पर्यवेक्षण हेतु रेंज स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया है। इसी क्रम में रेंज स्तरीय विशेष टीम ने पुलिस थाना कापरड़ा (जिला जोधपुर ग्रामीण) के साथ कार्यवाही करते हुए टाटा हेरियर गाड़ी में छिपाकर परिवहन किये जा रहे 155 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त करने में सफलता अर्जित की है।

कार्यवाहीः- रेंज स्तरीय विशेष टीम को भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त तस्करी की आसूचना मिलने पर तकनीकी एवं मानवीय आधार पर सूचनाऐं संकलित की गयी। संकलित सूचनाओं के आधार पर रेंज स्पेशल टीम एवं कापरड़ा थाना द्वारा दिनांक 28.11.2025 की रात्रि में संभावित रूट पर नाका, कॉर्डन एवं सर्च की कार्यवाही अमल में लाई गई।

नाकाबंदी के दौरान एक टाटा हेरियर गाड़ी नाकाबंदी स्थान से कुछ दूरी पहले कच्चे रास्तों पर मुड़कर तेजी से भागने लगी। जिसका पुलिस टीम द्वारा लगातार पीछा कर सरहद हरियाडा में डिटेन किया गया। जिसकी तलाशी लेने पर उसमें 11 कट्टों में भरा 155 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किया गया। तस्कर अंधेरे में भाग गये। जिनकी तलाश की जा रही है। जब्त डोडा पोस्त की कीमत करीबन 8 लाख रूपये है। वाहन में रखी 3 अलग-अलग रजिस्ट्रेशन नम्बर की नम्बर प्लेट भी जब्त की गई है। गाड़ी पर लगी नम्बर प्लेट आर.जे.45.सी.एल. 1801 भी गाड़ी के इंजन एवं चैसिस नम्बर में मेल नही खा रही है।

पुलिस थाना कापरड़ा पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसधान श्री अन्नराजसिंह वृताधिकारी बिलाड़ा द्वारा किया जा रहा है। अनुसंधान अधिकारी एवं रेंज स्पेशल टीम द्वारा तस्करों के विरूद्ध साक्ष्य एकत्रित किये जा रहे है।

कार्यवाही टीम का विवरण :-

रेंज स्पेशल टीमः प्रभारी देवाराम उ.नि., गणेशराम स.उ.नि., अशोक बागड़वा, सेठाराम, किशोर, अशोक परिहार, जोगाराम, कमाण्डो माधोदान एवं पप्पाराम

पुलिस थाना कापरड़ा - थानाधिकारी कापरड़ा सुनिता कुमारी नि.पु., भवानी स.उ.नि., रामचन्द्र है. कानि, बनवारी लाल, हेमंत कुमार, प्रदीप कुमार, श्यामसिंह, रामप्रकाश भाटी, विमलसिंह

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response