विवेक विहार थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन घंटे में गुमशुदा दो बच्चों को परिजनों से मिलवाया
जोधपुर। विवेक विहार थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई और सतर्कता का परिचय देते हुए गुमशुदा दो बच्चों को महज तीन घंटे के भीतर दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस सराहनीय कार्य से न केवल परिजनों को बड़ी राहत मिली, बल्कि पुलिस की सक्रियता और संवेदनशीलता की भी सराहना हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विवेक विहार थाना क्षेत्र से दो नाबालिग बच्चों के अचानक लापता होने की सूचना थाने में दी गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस तुरंत अलर्ट मोड में आ गई। बच्चों के लापता होने की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया और तुरंत तलाश अभियान शुरू किया गया।
पुलिस टीम ने सबसे पहले घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। लगातार फुटेज के विश्लेषण और तकनीकी सहायता से बच्चों की संभावित आवाजाही के मार्गों का पता लगाया गया। इसी दौरान पुलिस ने आसपास के इलाकों, बाजारों, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थलों पर भी तलाश तेज की।
करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम को सफलता मिली और दोनों गुमशुदा बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। बच्चों के मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों को थाने बुलाया गया, जहां आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर बच्चों को परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपने बच्चों को सुरक्षित पाकर परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े और उन्होंने पुलिस टीम का आभार जताया।
इस पूरे अभियान में सीसीटीवी तकनीक के प्रभावी उपयोग और पुलिस टीम के समन्वित प्रयासों की अहम भूमिका रही। वरिष्ठ अधिकारियों ने विवेक विहार थाना पुलिस की तत्परता और कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की त्वरित कार्रवाई से आमजन का पुलिस पर विश्वास मजबूत होता है।
स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस की इस सफलता को सराहनीय बताते हुए कहा कि विवेक विहार थाना पुलिस हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहती है।
Write a Response