जोधपुर में राष्ट्रीय सम्मेलन 'स्वर्णिम होराइजन राइज बियांड लिमिट्स (नेटकॉन 2025) का भव्य आयोजन

द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई), जो कि संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित एक प्रतिष्ठित संस्थान है, की कंटिन्यूइंग प्रोफेशनल एजुकेशन कमेटी द्वारा आयोजित एवं आईसीएआई जोधपुर शाखा (सीआईआरसी) द्वारा होस्ट किए जा रहे राष्ट्रीय सम्मेलन "स्वर्णिम होराइजन राइज बियोंड लिमिट्स (नेटकॉन 2025) का आयोजन 17 एवं 18 दिसंबर 2025 को होटल मधुरम रॉयल, जोधपुर में किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2025-12-16 at 7.38.28 PM-GS95WMqc6A.jpeg

 जोधपुर में राष्ट्रीय सम्मेलन 'स्वर्णिम होराइजन राइज बियांड लिमिट्स (नेटकॉन 2025) का भव्य आयोजन

जोधपुर।

द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई), जो कि संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित एक प्रतिष्ठित संस्थान है, की कंटिन्यूइंग प्रोफेशनल एजुकेशन कमेटी द्वारा आयोजित एवं आईसीएआई जोधपुर शाखा (सीआईआरसी) द्वारा होस्ट किए जा रहे राष्ट्रीय सम्मेलन "स्वर्णिम होराइजन राइज बियोंड लिमिट्स (नेटकॉन 2025) का आयोजन 17 एवं 18 दिसंबर 2025 को होटल मधुरम रॉयल, जोधपुर में किया जा रहा है। यह दो दिवसीय सम्मेलन देशभर से चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, वित्तीय विशेषज्ञों एवं प्रोफेशनल्स को एक साझा मंच पर लाने का कार्य करेगा। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में आईसीएआई विश्व की सबसे बड़ी अकाउंटिंग संस्थान है जिसमें वर्तमान में 5 लाख से अधिक सदस्य तथा 11 लाख से अधिक पंजीकृत विद्यार्थी है

यह राष्ट्रीय सम्मेलन चार्टर्ड अकाउंटेंसी वर्क में निरंतर परिवर्तन, तकनीकी नवाचार और उभरते व्यावसायिक अवसरों को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सदस्यों को बदलते कानूनों, नई तकनीकों एवं वैश्विक आर्थिक परिवेश से अवगत कराते हुए उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना है। सम्मेलन की थीम 'राइज बियोंड लिमिट्स एकाउंटेंट को पारंपरिक सीमाओं से आगे बढ़कर नए क्षेत्रों में अवसर तलाशने के लिए प्रेरित करती है।

सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय (डॉ.) विनीत कोठारी, पूर्व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, गुजरात उच्च न्यायालय, अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। उनके मार्गदर्शन से प्रतिभागियों को विधिक दृष्टिकोण, न्यायिक सोच एवं व्यावसायिक नैतिकता पर महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि प्राप्त होगी।

सम्मेलन में आईसीएआई के राष्ट्रीय नेतृत्व की सक्रिय सहभागिता रहेगी, जिसमें सीए. सतीश कुमार गुप्ता, चेयरमैन - CPE कमेटी एवं प्रोग्राम डायरेक्टर का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान विभिन्न तकनीकी एवं ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किए जाएंगे। इनमें प्रमुख विषयों में जीएसटी प्रैक्टिस एवं प्रोसीजर, नया आयकर अधिनियम 2025 का अवलोकन, ऑडिट क्वालिटी एवं अनुपालन, SME IPO में चार्टर्ड अकाउंटेंट की भूमिका, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, MSME - चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए उभरता क्षेत्र, वित्तीय बाजारों के मेगा ट्रेंड्स, तथा न्यू एज प्रोफेशनल के लिए अवसर शामिल हैं।

देश के प्रतिष्ठित वक्ताओं द्वारा न केवल सैद्धांतिक बल्कि व्यावहारिक दृष्टिकोण से विषयों पर चर्चा की जाएगी। पैनल डिस्कशन एवं इंटरएक्टिव सेशंस के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रश्न पूछने एवं अनुभव साझा करने का अवसर मिलेगा।

सम्मेलन का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के मध्य नेटवर्किंग एवं प्रोफेशनल संवाद को बढ़ावा देना है। सत्रों के साथ-साथ ब्रेक्स, लंच एवं हाई-टी के दौरान प्रतिभागियों को देशभर से आए पेशेवरों से संवाद स्थापित करने का अवसर प्राप्त होगा, जिससे दीर्घकालिक पेशेवर सहयोग की संभावनाएं विकसित होंगी। सीआईआरसी सिकासा अध्यक्ष सीए धवल कोठारी, जोधपुर शाखा अध्यक्ष सीए. हेमंत लोहिया, उपाध्यक्ष सीए, महिपाल लड्डा, सचिव सीए. विकास भूतड़ा, कोषाध्यक्ष सीए, पंकज राठी, सिकासा अध्यक्ष सीए राहुल कालानी तथा समस्त प्रबंध समिति मेंबर सीए मनीष राठी सीए आशीष फोफालिया, सीए योगेश कुमार व्यास एवं सीए जितेन्द्र बोथरा ने सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए बताया कि यह राष्ट्रीय सम्मेलन जोधपुर के लिए गर्व का विषय है। शाखा के अनुसार यह आयोजन न केवल पेशेवर ज्ञान को बढ़ाएगा बल्कि जोधपुर को राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रमुख प्रोफेशनल कॉन्फ्रेंस डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करेगा।

स्वर्णिम होराइजन - राइज बियोंड लिमिट्स" केवल एक सम्मेलन नहीं, बल्कि चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए भविष्य की दिशा तय करने का एक प्रयास है। यह मंच चार्टर्ड को नए विचारों, नई सोच और नई संभावनाओं से जोड़ते हुए उन्हें बदलते समय के अनुरूप स्वयं को ढालने के लिए प्रेरित करेगा।

आईसीएआई जोधपुर शाखा ने सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, प्रोफेशनल्स एवं संबंधित हितधारकों से इस राष्ट्रीय सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने का आह्वान किया है, ताकि यह आयोजन ज्ञान, संवाद एवं सहयोग का एक स्वर्णिम अध्याय बन सके

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response