रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा जोधपुर गौरव सम्मान समारोह आज
जोधपुर।
रक्तकोष फाउंडेशन, जोधपुर की ओर से समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से “जोधपुर गौरव सम्मान समारोह” का आयोजन आज रविवार, 4 जनवरी 2026 को लघु उद्योग भारती सभागार, बासनी, जोधपुर में किया जाएगा। इस गरिमामय समारोह को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है।
इस सम्मान समारोह में रक्तदान, पत्रकारिता, जनकल्याण, पर्यावरण संरक्षण, चिकित्सा, नर्सिंग, पुलिस सेवा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों, चिकित्सकों, पुलिसकर्मियों, पत्रकारों तथा सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा। रक्तकोष फाउंडेशन का उद्देश्य समाज में सकारात्मक कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करना और उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाना है।
सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से डॉ. रामाकिशन चौधरी, डॉ. नवीन सीरवी, डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. पवन सारडा, शिवलाल (एएसआई), सुनीता कुमारी (एसआई), हरीश राणावत, किरण राजपुरोहित, पारस शर्मा, नरपत सोलंकी, सावितेश्वर, मुकेश चौहान, गोविंद सीरवी (बिलाड़ा), अमर सिंह (बाड़मेर), सारथी यूथ फाउंडेशन, डॉ. जितेंद्र मेघवाल, अनुराधा आडवाणी, कैलाश जैन, संजय मेघवाल, राजू व्यास, ललित सोलंकी, महेंद्र परिहार, गायत्री मेड़तिया, मेघराज पंडित, चित्रांशी, दिनेश कच्छावा, समायरा हुसैन, गंगासिंह राठौड़, कांता परिहार, डॉ. मनोहर सिंह, राकेश दाधीच, कांतिलाल, आरजे भावेश, आरजे राहुल, मोना परमार, संजय चौधरी, बरकत अली, पिंटू चौहान, नरेंद्र राठौड़, ओमप्रकाश सोनी, राकेश बामणिया, सुरेश खोड़ीवाल, रामकृष्ण शर्मा, गुरु मंजूषा चंद्रभूषण, शेरसिंह गहलोत, केवलचंद कोठारी, रंजन दहिया, मोहम्मद असलम एवं डॉ. राकेश वशिष्ठ शामिल हैं।
कार्यक्रम का आयोजन रक्तकोष फाउंडेशन जोधपुर द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र बांता, जिला संयोजक कैलाश मेघवाल, उपाध्यक्ष घनश्याम सिंह मेड़तिया, जिला सचिव विनीता व्यास, मयंक व्यास सहित अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। समारोह के माध्यम से समाजसेवा में समर्पित व्यक्तित्वों को सम्मानित कर नई पीढ़ी को प्रेरणा देने का संदेश दिया जाएगा।
Write a Response