अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गई।

कार्रवाई के दौरान कुल 97.44 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर मादक पदार्थ सप्लाई में प्रयुक्त कल्पना ट्रेवल्स की एक लग्जरी बस व एक किआ सोनेट कार को किया जब्त ।

WhatsApp Image 2025-12-22 at 10.03.56 PM-y3ksuNTL1r.jpeg

 जिला विशेष टीम (DST) जोधपर पश्चिम व पुलिस थाना चौहाबोर्ड द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गई।अंतरराज्यीय डोडा पोस्त तस्करी का पर्दाफाश, कर मौके से तीन आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया।कार्रवाई के दौरान कुल 97.44 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर मादक पदार्थ सप्लाई में प्रयुक्त कल्पना ट्रेवल्स की एक लग्जरी बस व एक किआ सोनेट कार को किया जब्त ।आरोपी हरदेवराम जिला गंगानगर के दो प्रकरणो मे वांछित है।

राजस्थान पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्वता एवं मंशानुसार मादक पदार्थो के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुऐ  ओमप्रकाश (IPS) पुलिस आयुक्त, जोधपुर व  विनीत कुमार बंसल (IPS) पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम मे अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु विशेष दिशा निर्देश प्रदान किये गये जिस पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त  रोशन मीणा (IPS) व सहायक पुलिस आयुक्त  रविन्द्र बोथरा (RPS) वृत्त प्रतापनगर के सुपरविजन मे जिला विशेष टीम (DST) जोधपुर पश्चिम को आज दिनांक 22.12.2025 को प्रातः समय मुखबिर से विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि नीमच (मध्यप्रदेश) से जोधपुर शहर में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बस के माध्यम से सप्लाई किया जाने वाला है। सूचना के अनुसार पाल रोड से गुलिस्ता जाने वाली रोड, भादू मार्केट क्षेत्र में कल्पना ट्रेवल्स की एक बस खड़ी है, जिसमें डोडा पोस्त भरा हुआ है तथा सप्लाई लेने हेतु एक व्यक्ति कार लेकर मौके पर पहुंच चुका है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए जिला विशेष टीम (DST) जोधपुर पश्चिम के प्रभारी  महेन्द्र कुमार, उप निरीक्षक द्वारा पुलिस थाना चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के थानाधिकारी श्री ईश्वरचन्द्र पारिक निरीक्षक पुलिस को अवगत करवाया गया। तत्पश्चात उच्चाधिकारियों के निर्देशन मे पुलिस टीम का गठन किया गया एवं मौके पर दबिश दी गई। पुलिस टीम द्वारा भादू मार्केट, पाल रोड क्षेत्र में पहुंचकर एक आसमानी रंग की बस नम्बर AR-01-T-4005 तथा उसके सामने खडी काले रंग की किआ सोनेट कार नम्बर RJ-19-CP-7406 को चिन्हित कर निगरानी में लिया गया। पुलिस को देखकर बस में सवार तीन व्यक्ति सकपका गए, जिन्हें मौके पर ही रोककर बस की तलाशी लेने पर उसके अंदर चार बड़े प्लास्टिक के कट्टो मे कुल वजन 97.440 किलोग्राम डोडा पोस्त होना पाया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि यह डोडा पोस्त निमच (मध्यप्रदेश) से जोधपुर सप्लाई किया जा रहा था तथा प्रति कट्टा तय राशि पर अवैध रूप से माल की तस्करी की जा रही थी।

उक्त प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अवैध डोडा पोस्त तस्करी के नेटवर्क, स्रोत एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।
 दिनेश पुत्र श्री लक्ष्मण, जाति रावणा राजपूत, उम्र 27 वर्ष, निवासी महादेवन नगर सांगरीया, थाना बासनी, जोधपुर पश्चिम (बस चालक) अब्दुल मजीद पुत्र श्री इलमदीन, जाति सिंधी मुस्लिम, उम्र 33 वर्ष, निवासी कबीर नगर तुलसी कॉलोनी, थाना प्रतापनगर सदर, जोधपुर खलासी/कंडक्टर) (बस हरदेव राम विश्नोई पुत्र श्री दयाराम, जाति विश्नोई, उम्र 35 वर्ष, निवासी जाजीवाल धोरा, थाना बनाड़, जोधपुर- (कार मालिक व माल प्राप्तकर्ता)

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response