जोधपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस का रानी स्टेशन पर ठहराव

जोधपुर। यात्रियों की सुविधा और क्षेत्रीय आवागमन को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने जोधपुर–बेंगलुरु–जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को रानी स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर ठहराव देने का निर्णय लिया है। यह ठहराव आगामी आदेशों तक लागू रहेगा, जिससे रानी एवं आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को सीधी लंबी दूरी की रेल सुविधा मिल सकेगी।

 


जोधपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस का रानी स्टेशन पर ठहराव, यात्रियों को बड़ी राहत

जोधपुर। यात्रियों की सुविधा और क्षेत्रीय आवागमन को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने जोधपुर–बेंगलुरु–जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को रानी स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर ठहराव देने का निर्णय लिया है। यह ठहराव आगामी आदेशों तक लागू रहेगा, जिससे रानी एवं आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को सीधी लंबी दूरी की रेल सुविधा मिल सकेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन संख्या 16533 जोधपुर–बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 जनवरी से रानी स्टेशन पर ठहराव करेगी। यह ट्रेन सुबह 8.42 बजे रानी स्टेशन पर पहुंचेगी और 8.44 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 16534 बेंगलुरु–जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 13 जनवरी से रानी स्टेशन पर सुबह 10.54 बजे आगमन और 10.56 बजे प्रस्थान करेगी।

मंडल रेल प्रबंधक ने स्पष्ट किया कि रानी स्टेशन पर दिए गए इस अतिरिक्त ठहराव के अलावा संबंधित ट्रेनों के अन्य सभी स्टेशनों पर आगमन एवं प्रस्थान समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यह ठहराव पूरी तरह प्रायोगिक आधार पर दिया गया है और यात्रियों की प्रतिक्रिया तथा यात्री संख्या को ध्यान में रखते हुए आगे का निर्णय लिया जाएगा।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस निर्णय से रानी, सुमेरपुर, बाली सहित आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा। अब उन्हें बेंगलुरु जैसे बड़े महानगर के लिए यात्रा करने हेतु अन्य स्टेशनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। व्यापार, शिक्षा, रोजगार और चिकित्सा जैसे उद्देश्यों से यात्रा करने वाले यात्रियों को इससे समय और संसाधनों की बचत होगी।

रेलवे ने यह भी बताया कि रानी स्टेशन से इस ट्रेन में आवागमन के लिए रिजर्वेशन की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। यात्री अब रानी स्टेशन को बोर्डिंग या डिबोर्डिंग स्टेशन के रूप में चुनकर टिकट बुक करा सकते हैं। स्थानीय यात्रियों और जनप्रतिनिधियों ने रेलवे के इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात बताया है।

 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response