"सोने के आभूषण चोरी करने वाली अंतर्राज्यीय टैक्सी गैंग का पर्दाफाश"
- Posted on November 9, 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 225 Views
जोधपुर: पुलिस थाना सरदारपुरा ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सोने के आभूषण चोरी करने वाली अंतर्राज्यीय टैक्सी गैंग का पर्दाफाश किया है। इस गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है।
"सोने के आभूषण चोरी करने वाली अंतर्राज्यीय टैक्सी गैंग का पर्दाफाश"
जोधपुर: पुलिस थाना सरदारपुरा ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सोने के आभूषण चोरी करने वाली अंतर्राज्यीय टैक्सी गैंग का पर्दाफाश किया है। इस गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है।
सरदारपुरा थानाधिकारी जय किशन सोनी ने बताया कि गठित पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर आरोपियों को दस्तयाब किया। वारदात में प्रयुक्त टैक्सी भी जब्त कर ली गई है।
पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। इस गैंग की गिरफ्तारी से कई अन्य मामलों का खुलासा होने की संभावना है।
Write a Response