पाली में देर रात को जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को सेन्दड़ा के पास बड़ा हादसा हो गया।

पाली। जिले में शनिवार देर रात जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेन्दड़ा के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जोधपुर डिपो की राजस्थान रोडवेज बस आगे चल रहे एक ट्रेलर में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और हादसे का मंजर देखकर लोग सहम गए।

 


पाली। जिले में शनिवार देर रात जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेन्दड़ा के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जोधपुर डिपो की राजस्थान रोडवेज बस आगे चल रहे एक ट्रेलर में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और हादसे का मंजर देखकर लोग सहम गए।

इस दुर्घटना में बस में सवार एक ही परिवार के 10 लोग घायल हो गए। घायलों में एक मासूम बच्चा, तीन महिलाएं और छह पुरुष शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह परिवार ब्यावर में एक शादी समारोह में शामिल होकर जैतारण लौट रहा था, तभी सेन्दड़ा के समीप यह हादसा हो गया।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बस के अंदर कई लोग फंसे हुए थे। स्थानीय लोगों और अन्य वाहन चालकों ने तुरंत मदद के लिए आगे बढ़ते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को बड़ी मशक्कत के बाद बस से बाहर निकाला गया। इसके बाद सभी घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे का दृश्य किसी बड़ी दुर्घटना जैसा था। रात का समय होने और चारों ओर अंधेरा छाया होने के कारण राहत कार्य में भी काफी परेशानी आई। बावजूद इसके, स्थानीय लोगों की तत्परता से घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सका।

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। ट्रेलर और रोडवेज बस को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार या अचानक ब्रेक लगने को हादसे की वजह माना जा रहा है।

यह हादसा एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्गों पर रात के समय सावधानी बरतने की जरूरत को उजागर करता है। गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, लेकिन बस की हालत देखकर बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता।

 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response