जोधपुर की कॉलोनी में सर्व समाज की पहल:

जोधपुर।
शहर के चौपसनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-2 में रहने वाले नागरिकों ने यह साबित कर दिया है कि यदि समाज एकजुट हो जाए तो अपने आसपास के वातावरण को बेहतर बनाना कठिन नहीं है। “खुद की कॉलोनी, खुद की जिम्मेदारी” के संकल्प के साथ यहां के रहवासियों ने कॉलोनी के सर्वांगीण विकास के लिए सामूहिक प्रयास शुरू किए हैं, जो अब एक मिसाल बनते जा रहे हैं।

 

WhatsApp Image 2026-01-05 at 9.21.02 PM-KM2by1o4e2.jpeg

जोधपुर की कॉलोनी में सर्व समाज की पहल: खुद की कॉलोनी, खुद की जिम्मेदारी

जोधपुर।
शहर के चौपसनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-2 में रहने वाले नागरिकों ने यह साबित कर दिया है कि यदि समाज एकजुट हो जाए तो अपने आसपास के वातावरण को बेहतर बनाना कठिन नहीं है। “खुद की कॉलोनी, खुद की जिम्मेदारी” के संकल्प के साथ यहां के रहवासियों ने कॉलोनी के सर्वांगीण विकास के लिए सामूहिक प्रयास शुरू किए हैं, जो अब एक मिसाल बनते जा रहे हैं।

कॉलोनी में पहले लंबे समय से कचरे के डंपिंग स्टेशन की समस्या थी, जिससे गंदगी, बदबू और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बनी रहती थीं। रहवासियों ने आपसी सहमति से इस डंपिंग स्टेशन को हटवाकर उसकी जगह “पक्षी दाना चौक” का निर्माण किया। यहां अब नियमित रूप से पक्षियों के लिए दाना और पानी की व्यवस्था की जाती है, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मानवीय संवेदनाओं का भी संदेश मिलता है।

इसके साथ ही कॉलोनी में हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया गया। रहवासियों ने न केवल पेड़ लगाए, बल्कि उनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी स्वयं ली, ताकि वे सुरक्षित रूप से विकसित हो सकें। सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कॉलोनी की सड़कों पर स्पीड ब्रेकर लगाए गए, जिससे तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण हुआ और दुर्घटनाओं की आशंका कम हुई।

स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए कॉलोनी में नियमित सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है। रहवासी स्वयं झाड़ू लगाकर और कचरा एकत्र कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दे रहे हैं। उनका मानना है कि जब लोग खुद सफाई करते हैं तो गंदगी फैलाने से भी बचते हैं।

कॉलोनी के लोग हर शनिवार को सामूहिक रूप से एकत्रित होकर विकास कार्यों, समस्याओं और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करते हैं। इन बैठकों में हर वर्ग और हर उम्र के लोग भाग लेते हैं, जिससे आपसी भाईचारा और सहभागिता मजबूत होती है।

चौपसनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-2 की यह पहल न केवल स्थानीय स्तर पर विकास का उदाहरण है, बल्कि पूरे शहर के लिए यह संदेश भी देती है कि सामूहिक जिम्मेदारी और एकता से किसी भी क्षेत्र को स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर बनाया जा सकता है।

 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response