हाईवे मोबाइल पश्चिम टीम एवं पुलिस थाना चौहाबोर्ड द्वारा संयुक्त कार्रवाई
- Posted on 27 नवम्बर 2025
- सामान्य समाचार
- By Rajendra Harsh
- 11 Views
हाईवे मोबाइल पश्चिम टीम एवं पुलिस थाना चौहाबोर्ड द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान कुल 2.055 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर आरोपी सहीराम बिश्नोई को मौके से गिरफ्तार किया गया।
हाईवे मोबाइल पश्चिम टीम एवं पुलिस थाना चौहाबोर्ड द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान कुल 2.055 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर आरोपी सहीराम बिश्नोई को मौके से गिरफ्तार किया गया।
राजस्थान पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्वता एवं मंशानुसार मादक पदार्थो के विरूद्व प्रभावी कार्रवाई करते हुऐ श्रीमान ओमप्रकाश (IPS) पुलिस आयुक्त, जोधपुर व श्रीमान विनीत कुमार बंसल (IPS) पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम मे अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु विशेष दिशा निर्देश प्रदान किये गये जिस पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमान रोशन मीणा (IPS) व सहायक पुलिस आयुक्त श्री रविन्द्र बोथरा (RPS) वृत्त प्रतापनगर के सुपरविजन मे हाईवे मोबाईल पश्चिम टीम व चौहाबोर्ड थानाधिकारी श्री ईश्वरचन्द्र पारीक नि.पु. मय जाब्ता चौहाबोर्ड द्वारा हाईवे पर संदिग्ध ट्रक-ट्रेलर की सूचना पर की गई त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई में संदिग्ध ट्रक ट्रेलर (नं. RJ-19-GE-7715), जिसके पीछे नम्बर प्लेट नहीं लगी हुई थी, जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का संकेत देने के बावजूद भी ट्रक चालक द्वारा वाहन को तेज गति से डीपीएस चौराहा की ओर भागने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा होटल हाईलाइट के पास नाकाबंदी की गई। जिस पर ट्रक चालक द्वारा नाकाबंदी को देखकर ट्रक को सर्विस रोड पर मोड़कर भागने का प्रयास किया गया, जिसको पुलिस टीम द्वारा मुश्किल से रखवाकर ट्रक चालक सहीराम को दस्तयाब कर ट्रक की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान ट्रक के केबिन में ड्राइवर सीट के पीछे बने रैक से एक प्लास्टिक कट्टे में भरा कुल 2.055 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी सहीराम से अवैध
डोडा पोस्त खरीद फरोख्त के सम्बन्ध मे अनुसंधान व पुछताछ जारी है। गिरफतार मुलजिम :- सहीराम पुत्र कालूराम विश्नोई, जाति बिश्नोई उम्र 47 वर्ष, निवासी बिसलपुर, थाना डागियावास, जोधपुर पूर्व।
Write a Response