तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप घर में घुसी, मकान व सामान को भारी नुकसान
जोधपुर। शहर के राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक अनियंत्रित बोलेरो पिकअप सीधे एक रिहायशी मकान में घुस गई, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दुर्घटना में मकान की दीवारों को भारी नुकसान पहुंचा, वहीं घर के भीतर रखा काफी सामान भी टूट-फूट गया।
पीड़ित अणदाराम पुत्र स्वर्गीय मोहनराम (40 वर्ष), निवासी नयापुरा कैरू, जोधपुर ने इस संबंध में पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि तेज गति और लापरवाही से चलाई जा रही बोलेरो पिकअप अचानक संतुलन खो बैठी और सीधे उनके मकान में जा घुसी। घटना इतनी अचानक हुई कि घर में मौजूद लोग सहम गए, हालांकि गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों में लक्ष्मण पुत्र श्रवण गोयल (19 वर्ष), जाति दर्जी, निवासी कैरू तथा गोविन्द गोयल पुत्र अशोक गोयल (19 वर्ष), जाति दर्जी, निवासी सिंधी मुसलमानों का बास, कैरू शामिल हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त मकान का निरीक्षण कर नुकसान का विवरण दर्ज किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वाहन अत्यधिक तेज रफ्तार में था, जिससे चालक नियंत्रण नहीं रख सका।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बोलेरो पिकअप को जब्त कर लिया गया है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही आसपास के लोगों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं, ताकि घटना की पूरी जानकारी जुटाई जा सके।
स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर सख्ती बरतने की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Write a Response