हैप्पी आवर्स स्कूल में धूमधाम से मना दो दिवसीय वार्षिकोत्सव


जोधपुर।
हैप्पी आवर्स स्कूल का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास, उत्साह और सांस्कृतिक वैभव के साथ भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओं की जोशीली प्रस्तुतियों से हुई, जहां रंग-बिरंगी झांकियों, नृत्य और संगीत ने पूरे पंडाल को जीवंत बना दिया।

WhatsApp Image 2025-12-23 at 7.58.07 PM (1)-k0OT5bs03M.jpg

जोधपुर।
हैप्पी आवर्स स्कूल का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास, उत्साह और सांस्कृतिक वैभव के साथ भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओं की जोशीली प्रस्तुतियों से हुई, जहां रंग-बिरंगी झांकियों, नृत्य और संगीत ने पूरे पंडाल को जीवंत बना दिया।

इस गरिमामय समारोह में केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय की डायरेक्टर पूर्णिमा कुमारी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती माला खन्ना ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया।

मुख्य अतिथि  शेखावत ने विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास अत्यंत आवश्यक है। माता-पिता और शिक्षक मिलकर बच्चों को परिवार, संस्कृति और परंपराओं के महत्व से परिचित कराएं, ताकि वे अपनी जड़ों पर गर्व कर सकें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने भारतीय संस्कृति और विरासत से जुड़ाव बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।

वार्षिकोत्सव के दौरान नन्हें बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों से लेकर वरिष्ठ विद्यार्थियों के सशक्त नाट्य और नृत्य प्रदर्शन तक हर कार्यक्रम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस वर्ष कार्यक्रम की विशेष थीम “अराउंड द वर्ल्ड इन 80 डेज़” रही, जिसे नृत्य-नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। ओडिसी नृत्य, लेजिम नृत्य, मसाई मारा और फ्लेमिंगो नृत्य जैसी वैश्विक प्रस्तुतियों ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी।

इसके पश्चात ऑर्केस्ट्रा और क्वायर की धमाकेदार प्रस्तुति ने पूरे पंडाल को तालियों की गूंज से भर दिया। विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक गीत और नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती माला खन्ना ने विद्यालय की शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की जानकारी देते हुए सभी अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। वहीं छात्र संघ अध्यक्ष खनक बसवाना ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

कुल मिलाकर, हैप्पी आवर्स स्कूल का यह वार्षिकोत्सव शिक्षा, संस्कृति और प्रतिभा का यादगार संगम साबित हुआ।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response