जोधपुर मारवाड़ के सगे पडपोत्र महाराज गिरवर सिंह साहब और रानी सूरजकंवर देवड़ीसा शेर विलास जोधपुर

 जोधपुर मारवाड़ के सगे पडपोत्र महाराज गिरवर सिंह साहब और रानी सूरजकंवर देवड़ीसा शेर विलास जोधपुर राज वंश के इतिहास के ऐसे परम सौभाग्यशाली दम्पति है

WhatsApp Image 2025-11-14 at 6.06.15 PM-pJRoJYOa4Q.jpg

 जोधपुर मारवाड़ के सगे पडपोत्र महाराज गिरवर सिंह साहब और रानी सूरजकंवर देवड़ीसा शेर विलास जोधपुर राज वंश के इतिहास के ऐसे परम सौभाग्यशाली दम्पति है जो पड़दादौसा परदादीसा बन सके और स्वर्ण सीढ़ी पर चढ़ सके, ये अद्भुत और अनूठा ऐतिहासिक व गौरवशाली पल पोत्र भंवर रवि सिंह राठौड़ और पोत्र वधु अखण्ड सुभाग्यवती नीतू कवर चौहान जी सा ने राज परिवार में चँवर बना तक्ष्यराज सिंह राठौड़ को शुभ जन्म देकर प्रदान किया,महाराज गिरवर सिंह और रानी सा सूरज कवर दोनों बड़े सोभाग्यशाली है, जिनको ये ऐतिहासिक और स्वर्णिम अवसर महाराजा तख्त सिंघोत जोधपुर राज परिवार के इतिहास में सबसे पहली बार मिला है दोनों दम्पति सदैव साधु संतो की सेवा में रहे है इन दोनों दंपतियों पर श्री गुरु महाराज किशन गिरी जी महाराज खण्डप नागा जी की बगीची और गुरुमहाराज सोमेश्वर गिरी जबरनाथ महादेव मठ और मंदिर जोधपुर और श्री नागराज पुरी महाराज महन्त श्री ओगड़नाथ महादेव मंदिर जोधपुर की और जोधपुर राजवंश के पूर्वजों की असीम कृपा आप दोनों पर सदैव रही है।इनके सुपुत्र कुलदीप सिंह राठौड़ और पोत्र रवि सिंह राठौड़ और ऋषिराज राठौड़ राजस्थान हाई कोर्ट में अधिवक्ता है महाराज गिरवर सिंह जी के छोटे दादाजी महाराज सर प्रताप सिंह की मूर्ति जोधपुर कचहरी मैं लगी हुई है जहाँ रोज सेकड़ो लोग अपनी इच्छा पूर्ति हेतु दर्शन करने और माला और प्रसाद चढ़ाने आते है, आज भी जोधपुर राज परिवार और उनके पूर्वजों के प्रति जोधपुर मारवाड़ की जनता का असीम प्रेम और लगाव और श्रद्धा भाव बना हुआ है

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response