हैप्पी आॅवर्स विद्यालय के वार्षिकोत्सव
- Posted on 22 दिसम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 22 Views
विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उचित मंच की जरूरत: कुलपति प्रो. शर्मा
हैप्पी आॅवर्स विद्यालय के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने दिखाया प्रतिभा का जलवा
जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्व विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार शर्मा ने कहा कि वार्षिक उत्सव छात्र-छात्राओं के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने, आत्मविश्वास बढ़ाने
विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उचित मंच की जरूरत: कुलपति प्रो. शर्मा
हैप्पी आॅवर्स विद्यालय के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने दिखाया प्रतिभा का जलवा
जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्व विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार शर्मा ने कहा कि वार्षिक उत्सव छात्र-छात्राओं के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने, आत्मविश्वास बढ़ाने और सांस्कृतिक मूल्यों को सीखने का एक शानदार मंच होता है, जहां वे नृत्य, गायन, नाटक और खेलकूद जैसे विभिन्न गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर भरपूर उत्साह दिखाते है। जिससे पूरा माहौल जीवन और उर्जावान हो जाता है।
हैप्पी आॅवर्स विद्यालय के दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव के प्रथम संस्करण में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए उन्होनें कहा कि वार्षिक उत्सव जैसे आयोजन छात्रों को मंच पर आने और अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देते है जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होनें कहा कि छात्र-छात्राएं इन आयोजनों से जीवन की नैतिक मूल्यों और सांस्कृतिक विरासत को समझते है जैसा कि हैप्पी आॅवर्स विद्यालय के वार्षिक उत्सव देखने को मिला है।
विद्यालय के वार्षिक उत्सव के प्रथम चरण में छात्र-छात्राओं ने द लिटिल रेड हैंड पर आधारित नृत्यों की प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक गीत व नृत्यों की प्रस्तुतियां दी। उत्सव का आगाज गणेश वंदना से किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने कथक नृत्य, फ्लोवर डांस आदि की प्रस्तुतियां दी और अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए वाहवाही लूटी। प्रारंभ में प्रधानाचार्या श्रीमती माला खन्ना ने मुख्य अतिथि कुलपति डाॅ. पवन कुमार शर्मा को गुलदस्ता देकर उनका सम्मान किया। इस मौके पर उन्होनें अपने भाषण विद्यालय का वार्षिक विवरण प्रस्तुत किया और उत्सव में शामिल अतिथियों व अभिभावकों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Write a Response