ईनामी अपराधी पुलिस टीम द्वारा धर दबोचा।
- Posted on 5 जनवरी 2026
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 23 Views
दुष्कर्म मे फरार शातिर 5000 रूपये का ईनामी अपराधी पुलिस टीम द्वारा धर दबोचा।लम्बे समय से फरार मुलजिम का 2000 किमी पीछा कर पुलिस टीम द्वारा दस्तयाब किया गया।
दुष्कर्म मे फरार शातिर 5000 रूपये का ईनामी अपराधी पुलिस टीम द्वारा धर दबोचा।लम्बे समय से फरार मुलजिम का 2000 किमी पीछा कर पुलिस टीम द्वारा दस्तयाब किया गया।
पुलिस आयुक्त जोधपुर ओमप्रकाश व पुलिस उपायुक्त पश्चिम विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम श्री रोशन मीणा आई. पी.एस. के सुपरविजन व सहायक पुलिस आयुक्त छवि शर्मा के नेतृत्व मे थानाधिकारी भगत की कोठी राजीव भादू आरपीएस मय टीम द्वारा दुष्कर्म मे फरार शातिर 5000 रूपये के ईनामी अपराधी जयन्तीलाल को दस्तयाब किया गया। पीडिता ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की
पेश की कि दिनांक 09.11.2025 को जयन्तीलाल चौधरी निवासी सिरोही जिले का रहने ने मेरे को धोखाधडी पूर्वक तरीके से अपनी पत्नी से मिलाने का बोलकर होटल मे ले जाकर मेरे साथ मारपीट कर मेरे अश्लील विडियो वायरल करने की धमकी देकर जबरदस्ती बलात्कार किया जिस पर पीडिता द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया, प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
घटना की गम्भीरता के मध्य नजर रखते हुए श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती छवि शर्मा के सुपरविजन मे थानाधिकारी भगत की कोठी राजीव भादू आरपीएस. के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी जयन्तीलाल पुत्र वगताराम चौधरी की महाराष्ट्र, उतराखण्ड, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात मे जगह बजगह तलाश कि मगर शातिर आरोपी जयन्तिलाल का कोई ठोस इनपुट नही मिला। टीम द्वारा आरोपी जयन्तीलाल वगताराम चौधरी की तलाश हेतु तकनीकी पहलुओ का विश्लेषण किया गया तो आरोपी साईबर का जानकार और शातिर प्रवृति का मालूमात हुआ। जिस पर पुलिस टीम के सदस्य श्री दलाराम कानि 2075 द्वारा तकनीकी जानकारी विकसित कर आरोपी का पता किया गया तो आरोपी नैनिताल होना मालूमात हुआ। जिस पर टीम द्वारा 2000 कि.मी. का पीछा कर मुल्जिम जयन्तीलाल वगताराम चौधरी को टीम के कडे प्रयासो से आरोपी को फालना पाली में ट्रेन से दिनांक 03.01.2026 को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
जयन्तीलाल वगताराम चौधरी पुत्र श्री वगताराम चौधरी उम्र 30 वर्ष जाति पटेल पेशा प्राईवेट कार्य निवासी मीरा भयदंर रोड मेडतिया नगर फेज प्रथम मीरा रोड ईस्ट पुलिस थाना नवघर ढाणे महाराष्ट्र स्थायी निवासी म.न. 58 कलबीवास जालमपुरा पुलिस मण्डार सिरोही
Write a Response