जोधपुर रेंज स्पेशल टीम की मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही

 राजेश मीना, महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर ने बताया कि रेंज क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ, शराब एंव हथियार तस्करी की रोकथाम, साईबर एंव संगठित अपराधों की रोकथाम एंव पर्यवेक्षण हेतु रेंज स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया है। इसी क्रम में रेंज स्तरीय विशेष टीम ने पुलिस थाना शिवपुरा जिला पाली के कार्यवाही करते हुए ट्रक 10 चक्का में छिपाकर परिवहन किये जा रहे 2 किलो 359 ग्राम अवैध अफीम दुध जब्त करने में सफलता अर्जित की है।

 

WhatsApp Image 2026-01-10 at 8.48.06 PM-bKu1dniFkI.jpeg

 राजेश मीना, महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर ने बताया कि रेंज क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ, शराब एंव हथियार तस्करी की रोकथाम, साईबर एंव संगठित अपराधों की रोकथाम एंव पर्यवेक्षण हेतु रेंज स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया है। इसी क्रम में रेंज स्तरीय विशेष टीम ने पुलिस थाना शिवपुरा जिला पाली के कार्यवाही करते हुए ट्रक 10 चक्का में छिपाकर परिवहन किये जा रहे 2 किलो 359 ग्राम अवैध अफीम दुध जब्त करने में सफलता अर्जित की है। रेंज स्तरीय विशेष टीम को भारी मात्रा में अवैध अफीम दुध तस्करी की आसुचना मिलने पर तकनीकी एंव मानवीय आधार पर सूचनाऐं संकलित की गयी। संकलित सूचनाओं के आधार पर रेंज स्पेशल टीम एवं पुलिस थाना शिवपुरा जिला पाली द्वारा दिनांक 09.01.2026 की रात्रि में सभांवित रूट पर नाका, कॉर्डन एंव सर्च की कार्यवाही अमल में लाई गई।

नाकांबदी के दौरान मारवाड़ जक्शन से जाडन की तरफ आ रहे एक 10 चक्के ट्रक की आसुचना मिली जिसको पुलिस चौकी जाडन के हल्का क्षेत्र में नाकांबदी कर संदिग्ध ट्रक को रूकवाया गया। ट्रक ड्राईवर से पूछताछ करने बताया गया मेरा नाम सुभाष विश्नोई पुत्र फरसाराम निवासी कालीराणा नगर पुलिस थाना भोजासर का रहने वाला हुं तथा साथ में एक अन्य व्यक्ति जिसका नाम सुनिल पुत्र पदमाराम जाति गोयल निवासी हंदा पुलिस थाना हंदा जिला बीकानेर का होना बताया और कहा कि हम निम्बाहेड़ा से 422 कट्टे गेहूं के भरकर फलौदी जा रहे है। बाद पूछताछ ट्रक की तलाशी लेने पर गेहूं के कट्टे की आड़ में ट्रक की कैबिन में छुपा कर रखा 2 किलो 359 ग्राम अवैध अफीम दुध बरामद कर पुलिस थाना शिवपुरा में प्रकरण दर्ज किया गया और अग्रिम अनुसधान हेतु पुलिस थाना सोजत सिटी का सुपुर्द किया गया। गहन पूछताछ कर अवैध दुध नेटवर्क के बारे में जानकारी एकत्रित की जायेगी।देवाराम उप निरीक्षक, प्रभारी रेंज स्तरीय टीम, गणेश राम सउनि, सेठाराम, किशोर दुकतावा, अशोक बांगड़वा, अशोक परिहार, हरीराम, जोगाराम, भीमराज, कमाण्डो माधुदान एवं पप्पाराम तथा ड्राईवर श्यामसिंह तथा पुलिस थाना शिवपुरा से थानाधिकारी ओमप्रकाश उ.नि., किशन है. कानि. एंव मय थाना स्टॉफ की भूमिका रही है। जिन्हे पुरूस्कृत किया जायेगा।

अपील :महानिरीक्षक पुलिस  मीना ने बताया कि किसी भी आमजन को किसी भी अपराधी या अन्य सूचना जो कि अपराधी से संबंधित है, उसे रेंज पुलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर 0291-2650811 एवं वाट्सएप नंबर 9530441828 पर दी जा सकती है। उक्त सूचना देने वाले व्यक्ति की गोपनीयता का पूर्ण रूप से ख्याल रखा

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response