आम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी की बैठक में सत्यवीरसिंह का भव्य स्वागत

डा आम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान के अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं महासचिव पद पर चुनाव 4 जनवरी 2026 को होंगे।  चुनाव प्रक्रिया में इस दिन राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर एवं  कुछ बड़े कस्बों में  बूथ लगाए जाएंगे ।  चुनावों को लेकर प्रत्याशी राज्य के विभिन्न शहरों में आम सभाएं कर अपने पक्ष में मतदान हेतु सम्पर्क कर रहे हैं।

WhatsApp Image 2025-12-30 at 3.42.25 PM-Y4wUFqVNRG.jpeg

डा आम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान के अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं महासचिव पद पर चुनाव 4 जनवरी 2026 को होंगे।  चुनाव प्रक्रिया में इस दिन राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर एवं  कुछ बड़े कस्बों में  बूथ लगाए जाएंगे ।  चुनावों को लेकर प्रत्याशी राज्य के विभिन्न शहरों में आम सभाएं कर अपने पक्ष में मतदान हेतु सम्पर्क कर रहे हैं।   सेवानिवृत पुलिस  महानिरीक्षक  सत्यवीरसिंह अध्यक्ष  पद के  प्रत्याशी है।  जो अपने  पैनल के अन्य  प्रत्याशियों के साथ विभिन्न जिलों का तूफानी दौरा कर रहे हैं।  इस दौरान 29 दिसम्बर 25 की शाम जोधपुर पहुंचे और यहां आयोजित  सामाजिक कार्यक्रम में  शरीक  हुए।  कार्यक्रम  में पहुंच कर उन्होंने सोसाइटी के सदस्यों से  संवाद किया।  इस दौरान उन्होंने अध्यक्ष पद पर स्वयं के लिए,  वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर रामेश्वर प्रसाद बैरवा एवं महासचिव पद पर डा चेतराम रायपुरिया को मत  देकर विजयी  बनाने की अपील की। सर्वप्रथम बाबासाहब  डॉ आम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ ।  तत्पश्चात  स्वागत करते हुए  सभी लोगों ने सत्यवीरसिंह  को बुके एवं  स्मृति चिन्ह भेंट किए तथा  फूल मालाओं से लाद दिया। संजीव कनवाड़िया एवं मुल्तानमल नवल ने अनुसूचित जाति समाज की ओर से  उन्हें साफा पहनाया  एवं   लिखित संविधान का मोमेंटो  भेंट किया । महासचिव पद के प्रत्याशी डॉ  चेतराम  रायपुरिया को भी साफा पहनाया गया और उनका भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।  अपने संबोधन में सत्यवीरसिंह ने डा आम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के चुनाव में सभी सदस्यों को बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।  उन्होंने स्वयं के समाज हित एवं विकास में सदैव सजग एवं सक्रिय रहने  का विश्वास दिलाया।  महासचिव  पद के प्रत्याशी डॉ  चेतराम रायपुरिया ने सत्यवीरसिंह के साथ पूर्ण समन्वय एवं सहयोग से कार्य कर सामाजिक  विकास में भागीदारी निभाने का  वादा किया।   निर्विरोध निर्वाचित कोषाध्यक्ष दयानन्द सकरवाल ने भी संबोधित किया। एस के बेरी, कमला बुगालिया, कालूराम सोनेल, लुभाष राठौड़, बसन्त रोयल,  भंवरलाल बुगालिया , बी एल जाटोल, उर्मिला कुलदीप, सतीश कुलदीप, एडवोकेट कमलेश राठौड़, जगदीश मालवीय,  अणदाराम सिंगारिया,  शेषाराम बावरी, बुधाराम मारु , शिवकरण सोनल, भागीरथ चिनिया सहित सभी वक्ताओं ने   डा आम्बेडकर वेलफेयर सोसाइटी के विकास  एवं मजबूती के लिए सत्यवीरसिंह एवं इनके पेनल के प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया। उपस्थित जनसमुदाय ने सत्यवीरसिंह  एवं उनके पेनल को भारी  मतों से जिताने का आश्वासन दिया।  इसी पेनल के दयानंद सकरवाल के  कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित होने  पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।  निर्विरोध निर्वाचन को सत्यवीरसिंह व उनके पेनल पर लोगों  के पूर्ण  विश्वास और बढ़ती निष्ठा का संकेत बताया है। कार्यक्रम का संचालन खेमराज नवल ने किया तथा  अंत में मुल्तान मल नवल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार  व्यक्त किया।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response