अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन

जोधपुर। शहर के उम्मेद अस्पताल में एक महिला मरीज़ की मौत को लेकर सोमवार को उस समय हंगामे की स्थिति बन गई, जब परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात कर दिया गया, जिससे स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।

 

WhatsApp Image 2026-01-09 at 3.37.29 PM (1)-bQb5qyVeLf.jpg

जोधपुर। शहर के उम्मेद अस्पताल में एक महिला मरीज़ की मौत को लेकर सोमवार को उस समय हंगामे की स्थिति बन गई, जब परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात कर दिया गया, जिससे स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका को कुछ समय पूर्व गंभीर अवस्था में उम्मेद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि समय पर उचित उपचार नहीं मिलने और डॉक्टरों की लापरवाही के चलते महिला की मौत हुई। जैसे ही मौत की सूचना परिजनों को मिली, वे आक्रोशित हो गए और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

हंगामे की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को अवगत कराया। इसके बाद संबंधित थाना पुलिस सहित अतिरिक्त जाब्ता मौके पर पहुंचा और अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ देर तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा।

परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से दोषी डॉक्टरों और स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि महिला की हालत पहले से ही गंभीर थी और उसे बचाने के हर संभव प्रयास किए गए। प्रशासन ने मामले की जांच कराने और नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस ने अस्पताल परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। अधिकारियों द्वारा परिजनों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया गया। समझाइश के बाद परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने पर सहमत हुए।

फिलहाल अस्पताल में शांति बनी हुई है, लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस बल मौके पर मौजूद है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल प्रशासन ने भी सहयोग का भरोसा दिलाया है।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response