जोधपुर।
सनातन संस्कृति की रक्षा और भावी पीढ़ी में आध्यात्मिक संस्कारों के संवर्धन के उद्देश्य से गीता बाल संस्कार जोधपुर द्वारा सामूहिक गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर यह विशाल आयोजन रविवार को राधा बाग, रातानाडा, जोधपुर में संपन्न हुआ, जिसमें हजारों बच्चों, अभिभावकों और सत्संगी भाई-बहनों ने भाग लिया।
गीता बाल संस्कार के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन पूज्य संतों के सानिध्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संत श्री पुरुषोत्तम महाराज खेड़ापा, वैद्य श्री राम रतन महाराज मोती चौक रामद्वारा, संत श्री राम प्रसाद महाराज बड़ा रामद्वारा सूरसागर, संत श्री हरिराम शास्त्री महाराज बड़ा रामद्वारा चांदपोल, श्री नारायण दास महाराज नेरवा हनुमान मंदिर, ऋषिकेश से पधारे डॉक्टर विनय ब्रह्मचारी तथा मेड़ता से राम प्रकाश अग्रवाल का सानिध्य प्राप्त हुआ। इन सभी संतों और विद्वानों की उपस्थिति में सामूहिक गीता पाठ हुआ, जिसका सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल पर भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा श्रीमद् भागवत गीता के श्लोकों का सामूहिक पाठ किया गया, जिससे वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक और भक्तिमय हो गया। गीता बाल संस्कार द्वारा अब तक 17 हजार से अधिक बच्चों को गीता का अध्ययन कराया जा चुका है तथा वर्तमान में जोधपुर के कई क्षेत्रों में निशुल्क कक्षाएं निरंतर संचालित की जा रही हैं।
गीता जयंती महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटकों के माध्यम से गीता के महत्व और जीवन में उसके संदेश को प्रभावी ढंग से दर्शाया गया। इसके अलावा ‘चक्रिय गीता’ कार्यक्रम में बच्चों से अलग-अलग श्लोकों और अध्यायों से संबंधित प्रश्न पूछे गए, जिनके सटीक उत्तर देकर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
कार्यक्रम में गीता के विभिन्न अध्याय कंठस्थ करने वाले लगभग 500 से अधिक बच्चों को गीता बाल संस्कार की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए। वहीं, श्रीमद् भागवत गीता के सभी 18 अध्याय याद करने वाले बच्चों को 21 हजार रुपये की एफ.डी. देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में लगभग 3000 से अधिक बच्चों एवं अभिभावकों ने सहभागिता की तथा गंगाजल से निर्मित सात्विक भोजन ग्रहण किया।
आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में संस्कार, अनुशासन और आध्यात्मिक चेतना जागृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं तथा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे।
Write a Response