जोधपुर मंडल की 17 जोड़ी ट्रेनों में आज से 43 अस्थाई डिब्बे जुड़ेंगे
- Posted on 30 नवम्बर 2025
- सामान्य समाचार
- By Rajendra Harsh
- 8 Views
जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा दिसंबर माह में बढ़ते यात्री दबाव को देखते हुए जोधपुर मंडल की विभिन्न नियमित एवं साप्ताहिक ट्रेनों में 1 दिसंबर से अस्थाई तौर पर कुल 43 डिब्बों की बढ़ोतरी की जा रही है। यह व्यवस्था 1 से 31 दिसंबर की अवधि में प्रभावी रहेगी।
जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा दिसंबर माह में बढ़ते यात्री दबाव को देखते हुए जोधपुर मंडल की विभिन्न नियमित एवं साप्ताहिक ट्रेनों में 1 दिसंबर से अस्थाई तौर पर कुल 43 डिब्बों की बढ़ोतरी की जा रही है। यह व्यवस्था 1 से 31 दिसंबर की अवधि में प्रभावी रहेगी।
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि भीड़भाड़ वाली ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची को कम करने तथा यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अलग-अलग श्रेणियों के कोच लगाए जा रहे हैं।
किन ट्रेनों में बढ़ेंगे डिब्बे
रेल प्रशासन के अनुसार निम्न ट्रेनों में कोच वृद्धि की जा रही है-
-14707/14708 हनुमानगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस में 1 थर्ड एसी।
-22977/22978 जयपुर-जोधपुर सुपरफास्ट में 1 फर्स्ट मय सेकंड एसी तथा 1 थर्ड एसी।
-14801/14802 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस में 1 स्लीपर और 3 जनरल कोच।
-12465/12466 रणथंबोर सुपरफास्ट में 1 स्लीपर और 3 जनरल।
-14854/14864/14866 तथा 14853/14863/14865 मरुधर एक्सप्रेस में 1-1 थर्ड एसी।
-14807/14808 जोधपुर-दादर एक्सप्रेस में 3 थर्ड एसी और 2 स्लीपर।
-20483/20484 भगत की कोठी-दादर सुपरफास्ट में 3 थर्ड एसी और 2 स्लीपर।
-04827/04828 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल में 3 थर्ड एसी और 2 स्लीपर।
-20485/20486 जोधपुर-साबरमती सुपरफास्ट में 1 थर्ड एसी और 2 स्लीपर।
-20492/20491 साबरमती-जैसलमेर सुपरफास्ट में 1 थर्ड एसी और 2 स्लीपर।
-20475/20476 बीकानेर-मिरज सुपरफास्ट में 1 थर्ड एसी और 1 स्लीपर।
-22497/22498 श्रीगंगानगर-तिरुचिरापल्ली सुपरफास्ट में 1 थर्ड एसी।
-20481/20482 भगत की कोठी-तिरुचिरापल्ली सुपरफास्ट में 1 स्लीपर।
-12495/12496 बीकानेर-कोलकाता सुपरफास्ट में 1 थर्ड एसी और 1 स्लीपर।
-20473/20474 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट में 1 थर्ड एसी और 1 स्लीपर।
रेलवे के अनुसार दिसंबर माह में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह अस्थाई कोच वृद्धि यात्रा सुविधा में उल्लेखनीय राहत प्रदान करेगी।
Write a Response