जीनगर समाज के पूजनीय संत श्री पोकर दास जी महाराज एवं लिखा माजीसा के 190 वे समाधि दिवस पर भव्य शोभायात्रा
- Posted on 22 नवम्बर 2025
- सामान्य समाचार
- By Rajendra Harsh
- 132 Views
जीनगर समाज के पूजनीय संत श्री पोकर दास जी महाराज एवं लिखा माजीसा के 190 वे समाधि दिवस पर भव्य शोभायात्रा
जीनगर समाज के पूजनीय संत श्री पोकर दास जी महाराज एवं लिखा माजीसा के 190 वे समाधि दिवस पर भव्य शोभायात्रा जीनगर नियति सीवाची गेट से मुख्य समाधि स्थल गंगालाव तालाब घाटी मंदिर तक भव्य रूप से निकली गईकार्यक्रम समन्वयक भरत आसेरी और प्रदीप पवार द्वारा बताया कि शोभायात्रा में कलश यात्रा में जीनगर समाज की सैकड़ो की तादाद में महिलाएं सज धज कर तथा विभिन्न झांकियों एवं भजन कीर्तन के साथ समाज के विभिन्न समितियां के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं आमजन शामिल रहे शोभा यात्रा सिवांची गेट जीनगर न्याति बगीची से होते हुए बालवाड़ी जालोरी गेट पुष्टिकर स्कूल खांडा फ़लसा आडा बाजार होते हुए मुख्य समाधि स्थल पर संपन्न हुई शाम को 4:15 बजे महा आरती का आयोजन किया गया तथा सभी आगंतुकों का महाप्रसाधी वितरित की गई । जीनगर समाज संयुक्त महासभा, अधिकारी कर्मचारी संघ आदर्श जीनगर विकास समिति शिक्षा समिति आडा बाजार विकास समिति महान्दिर उदयमंदिर पंचायतों चौपासनी हाउसिंग बोर्ड विकास समिति महाराज श्री मंच्छाराम जी शिक्षा ट्रस्ट जोधपुर सहित अनेक संस्थाओं ने सहयोग किया शोभा यात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत एवम् जलपान आईसक्रीम आदि से स्वागत किया गया ।
Write a Response