गैर-सरकारी विद्यालय नववर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन 11 जनवरी को जोधपुर में
जोधपुर। गैर-सरकारी विद्यालयों के आपसी सहयोग, संवाद और शैक्षिक विकास को सशक्त बनाने के उद्देश्य से 11 जनवरी 2026 को चौपासनी रोड, जोधपुर स्थित अमारा रिसोर्ट (Funworld) में गैर-सरकारी विद्यालय नववर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में जिले एवं संभाग भर से आए समस्त विद्यालय संचालक साथियों का आत्मीय स्वागत किया जाएगा।
इस अवसर पर राज्य मंत्री मदन दिलावर, जोगाराम पटेल तथा के.के. विश्नोई सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। साथ ही शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं अन्य सम्मानित अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम को विशेष महत्व प्रदान करेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया जाएगा।
स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान शिक्षा जगत से जुड़े विभिन्न समसामयिक विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। राज्य मंत्रीगण एवं शिक्षा विभागीय अधिकारी अपने उद्घबोधन में गैर-सरकारी विद्यालयों की भूमिका, चुनौतियों तथा भविष्य की योजनाओं पर अपने विचार साझा करेंगे। विद्यालय संचालकों को नवीन शैक्षिक नीतियों, प्रशासनिक प्रक्रियाओं और गुणवत्ता सुधार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रदान की जाएंगी।
कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का विशेष उद्घबोधन रहेगा। अपने संबोधन में वे गैर-सरकारी विद्यालयों के हितार्थ केंद्र सरकार की नीतियों, शिक्षा क्षेत्र में हो रहे सुधारों तथा निजी विद्यालयों की भूमिका पर विस्तृत चर्चा करेंगे। साथ ही विद्यालय संचालकों के साथ सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को भी सुनेंगे।
नववर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम को केवल औपचारिक आयोजन न मानते हुए इसे आपसी सद्भाव, सहयोग और संगठनात्मक मजबूती का माध्यम बनाया गया है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय संचालकों के बीच आपसी परिचय, अनुभव साझा करने और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा का अवसर भी मिलेगा।
आयोजकों के अनुसार यह कार्यक्रम गैर-सरकारी विद्यालयों के लिए नई ऊर्जा, सकारात्मक सोच और एकजुटता का संदेश लेकर आएगा। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों एवं सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया जाएगा।
Write a Response