जोधपुर/कलकत्ता।
मैजिक की दुनिया में जोधपुर का नाम एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। कलकत्ता में मैजिक लवर एसोसिएशन द्वारा आयोजित भव्य जादू सम्मेलन में देश के प्रख्यात जादूगर पीसी सरकार ने जोधपुर के प्रसिद्ध जादूगर डां. विनोद कौशिक को प्रथम “पीसी सरकार घराना अवार्ड” से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें मेहरानगढ़ दुर्ग और उम्मेद भवन पैलेस जैसे विश्वविख्यात ऐतिहासिक धरोहरों को जादू के माध्यम से “गायब” करने जैसी अद्भुत और ऐतिहासिक प्रस्तुतियों के लिए प्रदान किया गया।
सम्मेलन में देश-विदेश से आए जादूगरों, कला समीक्षकों और जादू प्रेमियों की मौजूदगी में यह सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जैसे ही पीसी सरकार ने डां. विनोद कौशिक के नाम की घोषणा की, पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। पीसी सरकार ने अपने संबोधन में कहा कि डां. कौशिक ने भारतीय जादू को एक नई ऊंचाई दी है और ऐतिहासिक स्मारकों पर आधारित उनके प्रयोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहे जाने योग्य हैं।
डां. विनोद कौशिक इससे पहले भी कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन यह अवार्ड उनके करियर की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। मेहरानगढ़ दुर्ग और उम्मेद भवन पैलेस को जादू के माध्यम से गायब करने की उनकी प्रस्तुति न केवल तकनीकी रूप से कठिन थी, बल्कि इसमें कला, इतिहास और कल्पना का अद्भुत संगम देखने को मिला।
सम्मान प्राप्त करने के बाद डां. कौशिक ने कहा कि यह अवार्ड केवल उनका नहीं, बल्कि पूरे जोधपुर और राजस्थान का सम्मान है। उन्होंने अपने गुरुओं, परिवार और दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे आगे भी भारतीय जादू कला को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे।
जोधपुरवासियों के लिए यह उपलब्धि अत्यंत गर्व की बात है। डां. विनोद कौशिक ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से यह सिद्ध कर दिया है कि जोधपुर केवल ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों का ही नहीं, बल्कि विश्वस्तरीय कला प्रतिभाओं का भी शहर है।
Write a Response