69वीं राष्ट्रीय सेपक टकरा प्रतियोगिता का भव्य समापन

जोधपुर। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग, राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में तथा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, महिलाबाग़ के संयोजन में शाला क्रीड़ा संगम सभागार में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय सेपक टकरा प्रतियोगिता का सोमवार को भव्य समापन समारोह संपन्न हुआ।

WhatsApp Image 2025-12-22 at 6.57.24 PM (1)-emJpBOJrVe.jpg

जोधपुर। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग, राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में तथा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, महिलाबाग़ के संयोजन में शाला क्रीड़ा संगम सभागार में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय सेपक टकरा प्रतियोगिता का सोमवार को भव्य समापन समारोह संपन्न हुआ।

मीडिया प्रभारी केसर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सूरसागर विधायक श देवेंद्र जोशी, विशिष्ट अतिथि के रूप में  राजेंद्र पालीवाल,  त्रिभुवन सिंह भाटी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर (द्वितीय)  प्रीतम कुमार (आईएएस), संभाग प्रभारी जिला ओलंपिक खेल  महेंद्र मेघवाल,  पवन आसोपा एवं विभाग कार्यवाह डॉ. मनोहर सिंह टालनपुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा, जोधपुर संभाग  ओम सिंह राजपुरोहित ने की।

मुख्य अतिथि  देवेंद्र जोशी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हार और जीत खेल का अभिन्न हिस्सा है, किंतु राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचना अपने आप में गर्व की बात है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. मनोहर सिंह टालनपुर ने सेपक टकरा को भारत में तेजी से उभरता खेल बताते हुए इसके प्रति युवाओं के बढ़ते रुझान की सराहना की।  ओम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता में देश के 18 विभिन्न राज्यों तथा सीबीएसई सहित कुल 19 टीमों ने भाग लिया और उच्च स्तरीय खेल प्रदर्शन के साथ अनुकरणीय खेल भावना का परिचय दिया।

एडीईओ  विशाल शर्मा ने बताया कि समारोह में अतिथि के रूप में सीडीईओ  हिम्मत सिंह तंवर, सीबीईओ शहर  रजनी शेखावत, ऑब्जर्वर  अमित गौतम, एडीईओ  कमल व्यास एवं  सुमित्रा पंवार की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों का माला, साफा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।

समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा 17 वर्ष आयु वर्ग के छात्र व छात्रा वर्ग में मणिपुर तथा 19 वर्ष छात्र वर्ग में बिहार और छात्रा वर्ग में केरल को विजेता घोषित करते हुए विनर्स ट्रॉफी एवं स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। वहीं 17 वर्ष छात्र वर्ग में बिहार, छात्रा वर्ग में आंध्र प्रदेश तथा 19 वर्ष छात्र वर्ग में मणिपुर और छात्रा वर्ग में महाराष्ट्र को उपविजेता रहने पर रनर्स ट्रॉफी एवं रजत पदक प्रदान किए गए।

इस अवसर पर सभी टीमों के मैनेजर, कोच, ऑफिशियल एवं अतिथियों को इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता पर प्रकाशित स्मारिका “सूर्यनगरी क्रीड़ा संगम” भी भेंट की गई।

संयोजक विद्यालय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, महिलाबाग़ की संस्था प्रधान श्रीमती अमृता शर्मा ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले रेफरी, तकनीकी अधिकारियों, शारीरिक शिक्षकों, स्वयंसेवकों एवं समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य  रतन सिंह चम्पावत एवं  प्रकाश भाटी ने किया।

समापन समारोह में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। अंत में राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता का औपचारिक समापन किया गया।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response