अतिथि देवो भवः जोधपुर पुलिस आपकी सेवार्थ एवं सुरक्षार्थ ।
- Posted on 1 जनवरी 2026
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 26 Views
आज दिनांक 1 जनवरी 2026 नव वर्ष के शुभ अवसर पर पुलिस आयुक्तालय जोधपुर द्वारा शहर की सांस्कृतिक एवं पर्यटन पहचान को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक विशेष पहल की गई।
नव वर्ष के अवसर पर पुलिस आयुक्तालय जोधपुर के पुलिस बैंड द्वारा पर्यटन स्थलों पर मनमोहक बैंड वादन, पर्यटकों ने लिया मधुर धुनों का आनंद।
आज दिनांक 1 जनवरी 2026 नव वर्ष के शुभ अवसर पर पुलिस आयुक्तालय जोधपुर द्वारा शहर की सांस्कृतिक एवं पर्यटन पहचान को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक विशेष पहल की गई। इस क्रम में जोधपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पुलिस आयुक्तालय जोधपुर के पुलिस बैंड द्वारा भव्य एवं मनमोहक बैंड वादन का आयोजन किया गया।
सुनील के पंवार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने बताया कि श्री ओम प्रकाश पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार, पुलिस आयुक्तालय जोधपुर के पुलिस बैंड द्वारा भव्य एवं मनमोहक बैंड वादन का आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान देश-विदेश से आए पर्यटकों ने पुलिस बैंड की मधुर एवं सुमधुर धुनों का भरपूर आनंद लिया। पुलिस बैंड द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी लोकगीतों, पारंपरिक धुनों तथा देशभक्ति गीतों ने पर्यटन स्थलों के वातावरण को उत्सवमय एवं उल्लासपूर्ण बना दिया। बैंड वादन के दौरान पर्यटक भावविभोर होकर तालियों के साथ झूमते नजर आए तथा कई पर्यटकों ने इस यादगार पल को अपने कैमरों में भी कैद किया।
पुलिस बैंड के कलाकारों द्वारा अनुशासित, सुसंयोजित एवं उत्कृष्ट प्रस्तुति ने उपस्थित पर्यटकों का मन मोह लिया। पर्यटकों ने इस अभिनव पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए जोधपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया तथा इसे नव वर्ष की एक यादगार शुरुआत बताया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नव वर्ष के अवसर पर जोधपुर आने वाले पर्यटकों को सुरक्षित, सौहार्दपूर्ण एवं सुखद वातावरण प्रदान करना, साथ ही पुलिस एवं आमजन के मध्य विश्वास, अपनत्व एवं सकारात्मक संवाद को और अधिक मजबूत करना रहा। जोधपुर पुलिस द्वारा किए गए इस सांस्कृतिक आयोजन से न केवल पर्यटन को प्रोत्साहन मिला, बल्कि राजस्थान की समृद्ध लोकसंस्कृति और देशभक्ति की भावना का भी प्रभावी संदेश जन-जन तक पहुँचा।
पुलिस आयुक्तालय जोधपुर द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितकारी एवं सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से आमजन एवं पर्यटकों से जुड़ने के प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।
Write a Response