गौमाता के नाम विशाल भजन संध्या का बैनर विमोचन

जोधपुर में गौ सेवा हितार्थ भजन संध्या बाई जी का तालाब, घोड़ों का चौक, स्थित घांचीयों की बगेची में होने जा रही हैं । चांदपोल बड़ा रामद्वारा राम स्नेही सन्त  हरिराम जी शास्त्री के पावन सानिध्य में, भजन गायक रामेश्वर सोनी एण्ड पार्टी भजनों कि प्रस्तुति देंगे,

WhatsApp Image 2025-12-15 at 7.24.40 PM-McwrjMpiQi.jpeg

जोधपुर में गौ सेवा हितार्थ विशाल भजन संध्या का आयोजन, 21 दिसंबर को बहेगी भजनों की सरिता

जोधपुर में गौ सेवा के पावन उद्देश्य को लेकर एक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। यह भजन संध्या बाई जी का तालाब, घोड़ों का चौक स्थित घांचियों की बगेची में आयोजित होगी। कार्यक्रम चांदपोल बड़ा रामद्वारा के राम स्नेही संत श्री हरिराम जी शास्त्री के पावन सानिध्य में संपन्न होगा, जिससे आयोजन को विशेष आध्यात्मिक गरिमा प्राप्त होगी।

आयोजकों के अनुसार, भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक रामेश्वर सोनी एंड पार्टी द्वारा भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुतियां दी जाएंगी। यह कार्यक्रम 21 दिसंबर, रविवार को मलमास के पावन दिन में दोपहर 1 बजे से प्रभु इच्छा तक चलेगा, जिसमें भजनों की सरिता लगातार बहेगी। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और गौ भक्तों के शामिल होने की संभावना है।

यह कार्यक्रम श्री संदीपनी गौशाला, बनाड़ में टीनशेड, पानी टैंक एवं अन्य आवश्यक निर्माण कार्यों के लिए धन संग्रह एवं सहयोग के उद्देश्य से सर्वजातीय गौ भक्तों द्वारा आयोजित किया जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि गौ सेवा के इस पुनीत कार्य में समाज के हर वर्ग की सहभागिता आवश्यक है और सभी गौ भक्तों को सादर आमंत्रित किया गया है।

इस भजन संध्या में कई प्रमुख जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम में  राजेन्द्र गहलोत, राज्यसभा सांसद;  जोगाराम पटेल, केबिनेट मंत्री;  अतुल भंसाली, विधायक शहर;  ओम प्रकाश पासवान, पुलिस कमिश्नर;  घनश्याम सोनी, एनसीबी जोनल डायरेक्टर;  पी. डी. नित्या, डीसीपी ईस्ट;  शालिनी राज, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात;  हर नारायण सोनी, जिला अध्यक्ष राजस्थान गौ सेवा समिति सहित विभिन्न समाजों के अध्यक्ष, नेता और अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

संतों ने इस अवसर पर कहा कि इस संसार में गौ सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। आयोजकों ने बताया कि गौ सेवा में सहयोग या अधिक जानकारी के लिए इच्छुक गौ भक्त संपर्क कर सकते हैं।

 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response