जोधपुर।
शहर के खरादियों का बास क्षेत्र में स्थित ईशाकिया स्कूल के पास इन दिनों कचरे का विशाल ढेर स्थानीय लोगों के लिए गंभीर समस्या बन गया है। स्कूल के आसपास लंबे समय से जमा हो रहे कचरे की नियमित सफाई नहीं होने के कारण पूरे इलाके में गंदगी फैल गई है। खुले में पड़े कचरे से लगातार दुर्गंध उठ रही है, जिससे राहगीरों, विद्यार्थियों और आसपास रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि कचरे के ढेर के कारण क्षेत्र में मच्छरों और मक्खियों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। इससे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। लोगों का आरोप है कि कई बार नगर निगम को शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है।
ईशाकिया स्कूल के पास कचरा जमा होने से विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा रहा है। अभिभावकों का कहना है कि बच्चों को स्कूल छोड़ने और लेने के दौरान बदबू और गंदगी से गुजरना पड़ता है, जिससे संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है। कई बार बच्चे बीमार भी पड़ रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
क्षेत्रवासियों ने नगर निगम प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सफाई कर्मियों की अनियमितता के कारण हालात बद से बदतर हो गए हैं। कचरे के ढेर के कारण आवारा पशु भी यहां जमा हो जाते हैं, जिससे सड़क पर जाम और दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
स्थानीय लोगों ने नगर निगम से मांग की है कि कचरे के ढेर को तुरंत हटाया जाए और यहां नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही कचरा डालने के लिए उचित स्थान निर्धारित किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी समस्या दोबारा न हो। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
अब देखना यह है कि नगर निगम प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कब तक कार्रवाई करता है और लोगों को गंदगी व बीमारियों से राहत दिला पाता है।
Write a Response