पुलिस थाना चौहाबोर्ड द्वारा नकबजनों के विरूद्ध बडी कार्यवाही ।

 सुने मकानो के ताला तोडकर सोने चांदी के जेवरात व नकदी चोरी करने की वारदात का पर्दाफाश कर एक नाबालिक बालक को पुलिस संरक्षण मे लिया गया।

WhatsApp Image 2025-11-27 at 10.30.50 PM-qIzgMhHDy4.jpeg

> सुने मकानो के ताला तोडकर सोने चांदी के जेवरात व नकदी चोरी करने की वारदात का पर्दाफाश कर एक नाबालिक बालक को पुलिस संरक्षण मे लिया गया।

> वारदात मे चोरी हुऐ करीबन 10-11 लाख कीमत के कीमती सामान की बरामदगी ।

श्रीमान ओमप्रकाश (IPS) पुलिस आयुक्त, जोधपुर व श्रीमान विनीत कुमार बंसल (IPS) पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमान रोशन मीणा (IPS) व सहायक पुलिस आयुक्त श्री रविन्द्र बोथरा (RPS) वृत्त प्रतापनगर के सुपरविजन मे चौहाबोर्ड थानाधिकारी श्री ईश्वरचन्द्र पारीक नि.पु. के नेतृत्व मे चाणक्य नगर मे हुई बड़ी नकबजनी की घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरन्त खुलासे हेतु अनुसंधान अधिकारी श्रीमती सुलाचना उनि मय जाब्ता स्वरूपसिंह सउनि व श्री पिन्टुसिंह कानि. 1811 व श्री दिनेश चौधरी कानि. 2467 आसुचना अधिकारी की विशेष टीम गठित की गई ।दिनांक 25.11.2025 को प्रार्थी श्री संजय व्यास पुत्र श्री ओमप्रकाश व्यास उम्र38 साल जाति ब्राहमण निवासी म.न. 201 ए चाणक्य नगर गायत्री नगर पुलिस थाना चौहाबोर्ड जिला जोधपुर पश्चिम ने उपस्थित थाना होकर पेश की कि मेरा परिवार अपने रिश्तेदार की विवाह समारोह में दिनांक 24.11.2025 को दोपहर 12 बजे घर को ताला लगाकर आनन्द भवन शादी में गये थे। दोपहर करीब 4 बजे वापस घर आने पर घर के मेन गेट का ताला टुटा मिला और अन्दर कमरे में रखी अलमारी टूटी हुई मिली और अलमारी का सारा सामान तीचे जमीन पर बिखरा पडा मिला जिसकी जानकारी मेरे चाचा अनिल व्यास ने पुलिस थाना आकर प्रदान की है। चोरी हुऐ सामान का ब्योरा निम्नानुसार है। (1) गले का हार (सेट) 1.5 तोला (सोने का), (2) कडे (सोने के जोडे) 1 तोला, (3) कान के झुमके (7 सेट) (सोने की) (4) कान के झमके (लटकन) 2 सेट (सोने की), (5) गुल्लक नगदी (18 से 20 हजार लगभग), (6) अंगुटीयां 8 नग (सोने का), (7) ब्रेसलेट 1 नग (सोने), (8) चांदी के कडे 3 सेट (बच्चे के), (9) मंगलसूत्र 1.5 तोला (सोने का), (10) चेन 1.75 तोला (सोने का )(11) पायल की जोडी (चॉदी) 3 सेट, (12) बिदियां (16-16 सेट) चांदी की (13) नोज पिन (फीणी) (सोने की नग 8 से 10) उक्त सामान चोरी हो गया है। श्रीमान जी से निवेदन है कि रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्याही करने की कृपा करे। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर माल मुलजिमानो की तलाश व अनुसंधान शुरू किया गया । श्रीमान ओमप्रकाश (IPS) पुलिस आयुक्त, जोधपुर व श्रीमान विनीत कुमार बंसल(IPS) पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम द्वारा शहर मे बढती नकबजनी / चोरी की वारदातो को गंभीरता से लेते हुए उक्त बडी नकबजनी की वारदात का तुरन्त खुलासा करने हेतु विशेष दिशा निर्देश दिये गये जिस पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमान रोशन मीणा (IPS) व सहायक पुलिस आयुक्त श्री रविन्द्र बोथरा (RPS) वृत्त प्रतापनगर के सुपरविजन मे पुलिस थाना चौहाबोर्ड थानाधिकारी श्री ईश्वरचन्द्र पारीक नि.पु के नेतृत्व मे अनुसंधान अधिकारी श्रीमती सुलोचना उनि व श्री पिन्टुसिंह कानि. 1811 व श्री दिनेश चौधरी कानि. 2467 आसुचना अधिकारी की विशेष टीम गठित की गई। विशेष टीम द्वारा लगातार मानवीय आसुचना संकलन कर सीसीटीवी कैमरे व तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर कडी से कडी जोडते हुऐ नकबजनी की वारदात कारित करने वाला अज्ञात मुलजिम को नामजद कर वारदात कारित करने वाले विधि से संर्घषरत किशोर को चिन्हित कर सघन तलाश व पतारसी कर दस्तयाब करने मे त्वरित सफलता हासिल की गई। विधि से संर्घषरत बालक को पुलिस संरक्षण मे लिया जाकर मौके से चुराये हुऐ माल की बरामदगी की गई एवं बरामद किये गये सोने व चांदी के आभुषणो की बाजार कीमत करीबन 10-11 लाख रूपये है। पुलिस संरक्षण मे विधि से संर्घषरत बालक से सतत पुछताछ व अनुसंधान जारी है ।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response